नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का सिलसिला, आज की देखें किमतें  

By रामदीप मिश्रा | Published: May 29, 2018 08:43 AM2018-05-29T08:43:14+5:302018-05-29T08:43:14+5:30

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार दामों को जल्द कम करने की बात कही है। वहीं, लगातार बढ़ते दामों पर सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है।

petrol and diesel price hiked and 29 may price | नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का सिलसिला, आज की देखें किमतें  

नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का सिलसिला, आज की देखें किमतें  

नई दिल्ली, 29 मईः देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आमजन परेशान है, लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में  86.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। 

इस बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार दामों को जल्द कम करने की बात कही है। वहीं, लगातार बढ़ते दामों पर सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है। 2014-15 में एनडीए सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,32,620 करोड़ रुपये था, 2016-17 में यह बढ़कर 5,24,304 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

देश के महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ते हैं, जबकि मुंबई में कीमत सबसे अधिक है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने मीटिंग बुलाई गई थी और जल्दी ही जनता को कुछ राहत देने का फैसला करने की बात कही जा रही है।

इधर,  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आज होने वाली समन्वय बैठक में पेट्रोल , डीजल की महंगाई का मुद्दा उठ सकता है। आरएसएस के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के भाग लेने की उम्मीद है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: petrol and diesel price hiked and 29 may price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे