लाइव न्यूज़ :

'गूगल प्ले स्टोर' को टक्कर देने के लिए फोन पे ने 'इंडस ऐपस्टोर' किया लॉन्च, यहां पढ़ें क्यों है भारतीयों के लिए अहम

By आकाश चौरसिया | Updated: February 21, 2024 18:10 IST

'गूगल प्ले स्टोर' को टक्कर देने के लिए फोन पे ने भारतीयों के लिए 'इंडस ऐपस्टोर' आज लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर भारत सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री अश्वणी वैष्णव भी मौजूद रहें।

Open in App
ठळक मुद्देगूगल स्टोर को टक्कर देगा ये इंडस ऐप स्टोरअमेरिका बेस्ड वॉलमार्ट की कंपनी फोन पे ने इसे क्रिएट कियाइंडस ऐपस्टोर की लॉन्चिंग केंद्रीय आईटी मंत्री अश्वणी वैष्णव ने की

नई दिल्ली: अमेरिकी बेस्ड वॉलमार्ट की कंपनी फोन पे ने 21 फरवरी को भारतीयों के लिए इंडस ऐपस्टोर लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में आईटी मंत्री अश्वणी वैष्णव ने लॉन्च किया है। भारत में कंपनी बने ऐप स्टोर से गूगल प्ले स्टोर को चुनौती देने जा रही है, कंपनी ने ये भी माना है कि भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या को देखते हुए इसे बाजार में उतारा है। डिजिटल पेमेंट फर्म ने मार्केट में कुछ दिन पहले एंड्रॉइड डेवलपर के लिए 'द मार्केट प्लेस लॉन्च' किया था और अब इंडस की लॉन्चिंग करीब 4 महीने के बाद हुई। 

ऐप्स डाउलोड पर भारतीय इतने ट्रिलियन करते हैं खर्चइंडस ऐपस्टोर भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने चाहती है, क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था लगातारा विस्तार कर रही है। भारत के लोग हर घंटे में साल 2023 में मोबाइल ऐप्स के लिए करीब 1.19 ट्रिलियन रुपए खर्च करते हैं और साल 2021 में 954 बिलियन से काफी ज्यादा है। इस बात की जानकारी data.ai की रिपोर्ट में सामने आई है। भारत सबसे ज्यादा ऐप डाउनलोड करने में विश्व में सबसे आगे है।

यह लॉन्च गूगल और देश की कुछ शीर्ष स्टार्टअप और इंटरनेट कंपनियों के बीच पूर्व की प्ले स्टोर नीतियों और कमीशन शुल्क को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच भी हुआ है।

बिना ईमेल लिंक के करें मोबाइल में ओपनअभी इंडस ऐपस्टोर फोन पे की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से उपभोक्ता डाउनलोड कर सकते हैं और समार्टफोन में मैनुएली इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी बिना ईमेल खाते को लिंक किए मोबाइल नंबर आधारित लॉग-इन सिस्टम भी दे रहा है।

-फोन पे ने नवंबर 2023 तक ऐप स्टोर को अपने उपकरणों में एकीकृत करने के लिए नोकिया और लावा जैसे ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) के साथ साझेदारी की है। एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर उन्हें अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने ऐप्स को सूचीबद्ध करने की अनुमति देता है, साथ ही इन भाषाओं में अपने ऐप लिस्टिंग में मीडिया और वीडियो अपलोड करने की भी अनुमति देता है।

-इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐप मार्केटप्लेस गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर द्वारा लगाए गए 15-30 फीसदी शुल्क की तुलना में इन-ऐप खरीदारी पर शून्य प्रतिशत शुल्क लेगा। कंपनी का दावा है कि उसने 45 श्रेणी में 2 लाख मोबाइल ऐप और गेम जोड़े हैं।  

-सितंबर में 'फोन पे' ने  कहा था कि जो भी ऐप इसपर लिस्टिंग होंगे, उन्हें पहले साल में मुफ्त सेवा दी जाएगी, फिर इसके बाद नॉमिनल चार्ज लिया जाएगा। 'फोन पे' के सह-संस्थापक समीर निगम ने उस समय कहा था कि डेवलपर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद के किसी भी भुगतान गेटवे को एकीकृत करने में सक्षम होंगे।

-इंडस ऐपस्टोर का दावा है कि वह सुनिश्चित सहायता और प्रश्नों के त्वरित समाधान के साथ ईमेल या चैटबॉट के माध्यम से 24x7 सहायता प्रदान करता है, जो कि डेवलपर्स को अक्सर गूगल और एप्पल के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

टॅग्स :गूगलगूगल प्ले स्टोर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

भारतIndependence Day 2025: 15 अगस्त के दिन गूगल का डूडल बेहद खास, दिखाया पारंपरिक कला का संगम

कारोबारAravind Srinivas: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास, जिन्होंने गूगल क्रोम खरीदने के लिए सुंदर पिचाई को लिखा पत्र?

कारोबारआरईबीआर 2025 रिपोर्टः टाटा समूह, गूगल इंडिया और इन्फोसिस टॉप-3 ब्रांड, नौकरी, कार्य-जीवन संतुलन, समानता और आकर्षक वेतन प्रमुख भूमिका, देखिए-10 सूची

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?