नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन/अनलॉक-1 की वजह से पेट्रोल-डीजल के भाव 83 दिनों तक स्थिर रहे, जिसके बाद रविवार को बदलाव किया गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। इसी के साथ सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। सोमवार (8 जून) को कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 71.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 78.91 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.89 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 76.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं डीजल की बात करे तो दिल्ली में डीजल 69.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 68.79 रुपये और कोलकाता में 68.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ( 8 जून, 2020)
आगरा- 74.25 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 67.74 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 74.52 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 80.00 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 74.18 रुपये/लीटरभोपाल- 78.21 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 72.33 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत ( 8 जून, 2020)
आगरा- 64.16 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 65.76 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 64.46 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 69.89 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 66.54 रुपये/लीटरभोपाल- 68.87 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 68.33 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 62.57 रुपये/लीटर
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां नियमित अंतराल पर विमान ईंधन और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) कीमतों में बदलाव कर रही थीं। लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर भारी उथल-पुथल होना रही। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के तुरंत बाद इनकी कीमतें स्थिर हो गयीं। बाद में छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।