Tax Impose in Pakistan:पाकिस्तान सरकार ने दूध पर नई कर की दर लागू कर दी गई है, जिसके बाद से वहां पर दूध की कीमतें फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के मुकाबले 5 गुना बढ़ गईं। हालांकि, पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय स्तर पर बजट के जरिए कर लागू लागू किया गया था। उसमें ये बता दिया था कि दूध पर 18 फीसदी की दर से कर लागू कर दिया गया था। अब इससे आम लोगों को लिए काफी मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
अब पाकिस्तान में बढ़े हुए रेट के बाद अल्ट्रा-हाई तापमान या यूएचटी दूध की कीमतें 370 रुपए यानी 1.33 डॉलर तक जा पहुंची हैं। यह रेट पाकिस्तान के कराची जिले में है। अगर अमस्टड्रम की बात करें तो वहां पर दूध 1.29 डॉलर मिल रहे हैं, पेरिस में 1.23 डॉलर में दूध मिल रहा और ऑस्ट्रेलिया में 1.08 डॉलर में दूध मिल रहा है। यह आंकड़ें ब्लूमबर्ग के जरिए सामने आए हैं।
पिछले सप्ताह राष्ट्रीय बजट में अनुमोदित कराधान परिवर्तनों के हिस्से के रूप में पैके दूध पर 18 फीसदी कर लागू किया गया था। पाकिस्तान में अभी तक पूरी तरह से कर-मुक्त था। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय बजट में अनुमोदित कराधान परिवर्तनों के हिस्से के रूप में पैकेज्ड दूध पर 18% कर लागू किया गया था। पहले इस पर कर छूट थी।
डच डेयरी उत्पादक रॉयल फ्राइजलैंडकैम्पिना एनवी की स्थानीय इकाई के प्रवक्ता मुहम्मद नासिर ने कहा, 'आयात शुल्क से पहले, जिसके परिणामस्वरूप खुदरा कीमतों में 25 फीसदी तक की वृद्धि हुई, दूध की लागत वियतनाम और नाइजीरिया जैसे विकासशील देशों के साथ तुलनीय थी।