Castrol India Share: शेयर बाजार में आज कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड की प्राइस लगभग पांच सालों में 87 फीसदी बढ़ गया है, जो कीमत पिछले 5 साल में 128.95 रुपए प्रति शेयर थी। वो अब सीधे 241.15 रुपए प्रति शेयर जा पहुंची है और आज भी यह लगभग करीब 13 फीसदी के साथ उछाल लगाने में सफल रहा है।
इसके साथ यदि पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो अब तक 15.84 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है, इसके साथ अब यह शेयरों में बढ़त बहुत अधिक हुई है। वहीं, आज बंद हुए शेयर बाजार में यह 13 फीसदी की दर से बढ़ गया। इसके शेयरों में आज की तेजी से 2016 के बाद से इंट्रा-डे में इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
फिलहाल बीएसई पर यह 8.13 फीसदी की बढ़त के साथ 231.50 रुपए के भाव पर है। दूसरी तरफ इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा का कहना है कि कैस्ट्रॉल के शेयर अप्रैल 2023 से हायर हाई और हायर लो बना रहे हैं, जो इसमें कई साल के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहे हैं। इस तेजी के सफर में वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी है, जिससे तेजी के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है। वहीं, भविष्य की बात करें तो गौरव के मुताबिक इसकी तेजी अभी बनी रहने वाली है। 230 रुपए के ऊपर किसी कारोबारी दिन में बंद होने के बाद यह 245 रुपए के भाव की तरफ बढ़ रहा है।