लाइव न्यूज़ :

मुकेश अंबानी ने व्यक्तिगत जानकारी की निजता और क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक लाने का किया समर्थन

By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने व्यक्तिगत जानकारी की निजता और क्रिप्टोकरेंसी पर प्रस्तावित विधेयकों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत आगे ले जाने वाली नीतियां एवं नियम लेकर आ रहा है।

डिजिटल रूप से सूचनाओं के भंडारण की सख्त व्यवस्था होने के समर्थक अंबानी ने कहा कि देशों को रणनीतिक डिजिटल ढांचा खड़ा करने और उसकी सुरक्षा के इंतजाम करने का पूरा अधिकार है।

अंबानी ने व्यक्तिगत जानकारी या आंकड़े को मौजूदा दौर में 'नया तेल' की उपमा देते हुए कहा कि हरेक नागरिक की निजता के अधिकार को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। अंबानी ने आईएफएससीए के तत्वावधान में आयोजित इन्फिनिटी फोरम को संबोधित करते हुए कहा, "भारत आगे ले जाने वाली नीतियां एवं नियम लेकर आ रहा है।"

उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही आधार, डिजिटल बैंक खातों एवं डिजिटल भुगतान के जरिये डिजिटल पहचान का एक मजबूत ढांचा खड़ा है। ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत जानकारी की निजता और क्रिप्टोकरेंसी के लिए विधेयक लाया जाना एकदम सही कदम है।

अंबानी ने कहा, "आंकड़े एवं डिजिटल ढांचा भारत और दुनिया के हरेक देश के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है। हरेक देश को इस रणनीतिक डिजिटल ढांचे के निर्माण एवं सुरक्षा का पूरा अधिकार है।" हालांकि उन्होंने कहा कि सीमापार लेनदेन एवं साझेदारियों पर इसके असर को रोकने के लिए एक सार्वभौम वैश्विक मानक की जरूरत है।

उन्होंने हरेक नागरिक की निजता को सुरक्षित रखने पर जोर देते हुए कहा कि सही नीतियों एवं नियामकीय प्रारूप लाकर व्यक्तिगत जानकारी एवं डिजिटल ढांचे की सुरक्षा को लेकर देश की जरूरत के साथ संतुलन बिठाना होगा।

उन्होंने खुद को ब्लॉकचेन तकनीक का पुरजोर समर्थक बताते हुए कहा, "यह क्रिप्टोकरेंसी से अलग है। विश्वास पर आधारित एक समतामूलक समाज के लिए ब्लॉकचेन तकनीक बेहद अहम है। हमारी अर्थव्यवस्था की जान कही जाने वाली आपूर्ति श्रृंखलाओं को आधुनिक बनाने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।"

अंबानी ने कहा कि देश पूरी तरह 2जी से 4जी में बदल रहा है। लेकिन अगले साल 5जी आने के साथ भारत सबसे उन्नत डिजिटल ढांचे वाले देशों में शुमार हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमध्य प्रदेश: 3 कैदियों ने तोड़ी जेल, जेल में लगे 8 में से 4 सीसी टीवी कैमरा बंद, चाबी देने वाला गेट प्रहरी निलंबित

क्राइम अलर्ट10 साल पहले शादी, 2 बच्चे, पत्नी के चरित्र पर शक और पति ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, बच्चों के साथ फरार

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

क्राइम अलर्ट7 दिन का बच्चा और 600000 में डील?, शंकर संभाजी मनोहर, रेशमा शहाबुद्दीन शेख, नितिन संभाजी मनोहर, शेखर गणेश जाधव और आसिफ चांद खान अरेस्ट, क्या अस्पताल या नर्सिंग होम शामिल

कारोबारआधार-पैन लिंकिंग 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य, आखिरी मिनट की गाइड के साथ जानें यह क्यों ज़रूरी है

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारSilver Price Today: चांदी की कीमत 8,951 रुपये बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किग्रा, टूटे सभी रिकॉर्ड

कारोबारवैश्विक बाजारों की उथल-पुथल के बीच Zest AMC का दमदार प्रदर्शन, 2024 में 72.4% ऑडिटेड रिटर्न के साथ?

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12?, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 2 लाख करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से मुंबई तक, जानें आज 26 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

कारोबारएफटीएः मुक्त व्यापार समझौतों की ओर बढ़ता भारत