लाइव न्यूज़ :

Share Market: HDFC, रैमंड के शेयर बाजार में प्राप्त कर सकते हैं ये पोजिशन, पढ़ें क्या है आज मार्केट का रुख

By आकाश चौरसिया | Updated: February 19, 2024 11:22 IST

आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशेयर बाजार में निवेश करने वालों को आज थोड़ा ध्यान रखकर निवेश करना होगाइस कारण शेयरों की लिमिट और टारगेट पर खास ध्यान रखना होगाआज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में करें निवेश

Share Market:शेयर बाजार में निवेश करने वालों को आज थोड़ा ध्यान रखकर निवेश करना होगा, क्योंकि शेयरों के बढ़ने की पूरी संभावना है। इस कारण मार्केट का रुख भी बढ़ेगा और इस कारण शेयरों की लिमिट और टारगेट पर खास ध्यान रखना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

मास्टेकसबसे पहले इस सूची में मास्टेक के शेयर बुलिश शेयर आगे बढ़ते और इनकी लिमिट रेसिसटेंस से आगे बढ़ जाते हैं, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मास्टेक के एक शेयर को आप 3092 रुपये में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 3014 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 3170 रुपये और दूसरा टारगेट 3247 रुपये रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3091.75 रुपये है। प्रतिरोध ब्रेकआउट

HDFCAMCइस क्रम में दूसरा स्टॉक एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड शेयर के शेयरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 3875 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 3758 रुपये है, पहला टारगेट 3992 रुपये और दूसरा टारगेट 4108 रुपये रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3875.40 रुपए है।

ट्रेंट लिमिटेड इसके बाद ट्रेंट लिमिटेड की बात आती है, तो इनके शेयरों में बढ़त रहने की पूरी उम्मीद जताई है, इसे आप 4025 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 3945 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 4105 रुपये और दूसरा टारगेट 4185 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4024.60 रुपए रह सकता है। 

 रैमंड रैमंड के शेयरों में पुनर्प्राप्ति अपेक्षित सकती है, जिसे देखते हुए इसके शेयरों को आप 1770 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1716 रुपये, पहला टारगेट 1824 रुपये और दूसरा टारगेट 1876 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1770.45 है। 

ग्लेनमार्कवहीं, ग्लेनमार्क शेयर गति धीरी ओर नेगिटेव रहने वाली है, लेकिन रिकवरी होने की कम उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 873 रुपये में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 838 रुपये, पहला टारगेट 908 रुपये और दूसरा टारगेट 942 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 872.25 रहने वाला है। इसमें पिछले एक महीने से बाजार में बढ़त बनी हुई है, जो 23 रुपए ज्यादा हो गया है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 21,930 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,880 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,127 और दूसरा रेसिसटेंस 22,185 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,000 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,770 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,630 और दूसरा रेसिसटेंस 46,880 रहगेा। 

टॅग्स :शेयर बाजारStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी