लाइव न्यूज़ :

Maharashtra News: पुणे और ठाणे में मेट्रो रेल, चुनावी साल में महाराष्ट्र पर तोहफे की बारिश!, जानें खर्च और रूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 10:26 IST

Maharashtra News: मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दी। 29 किलोमीटर का कॉरिडोर 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के पश्चिमी हिस्से की परिधि के साथ-साथ चलेगा। नेटवर्क एक तरफ उल्हास नदी और दूसरी तरफ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है।

Maharashtra News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विधानसभा चुनाव वाले महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे तथा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-3 के दो गलियारों को मंजूरी दे दी गई है। एक बयान में सरकार ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो चरण-1 परियोजना की मौजूदा पीसीएमसी-स्वारगेट मेट्रो लाइन के स्वारगेट से कटराज भूमिगत लाइन विस्तार को मंजूरी दे दी। इस नए विस्तार को लाइन-एल बी एक्सटेंशन के रूप में जाना जाता है और यह 5.46 किलोमीटर तक फैला होगा और इसमें तीन भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जो मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे।

बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दी। ये 29 किलोमीटर का कॉरिडोर 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के पश्चिमी हिस्से की परिधि के साथ-साथ चलेगा। ये नेटवर्क एक तरफ उल्हास नदी और दूसरी तरफ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है।

बयान में कहा गया कि इस परियोजना से हरित गैस उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 12,200.10 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की समान हिस्सेदारी के साथ-साथ द्विपक्षीय एजेंसियों से आंशिक वित्त पोषण भी शामिल है।

ठाणे और पुणे में मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मिली है। राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है। कैबिनेट ने बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के चरण-3 में 31 स्टेशनों वाले 44.65 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर को मंजूरी दी।

बयान में कहा गया कि चरण-3 की कुल परियोजना पूर्णता लागत 15,611 करोड़ रुपये है जिसे वर्ष 2029 तक चालू किया जाना है। बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी जिसमें 31 स्टेशनों वाले और 44.65 किलोमीटर लंबे दो एलिवेटेड कॉरिडोर होंगे।” 

अमित शाह ने मेट्रो, हवाई अड्डा परियोजनाओं पर मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु, ठाणे और पुणे में मेट्रो परियोजनाओं तथा बागडोगरा और बिहटा में हवाई अड्डे के विस्तार की योजना से संबंधित केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की शुक्रवार को सराहना करते हुए कहा कि इन पहलों से पर्यटन, वित्तीय और शैक्षिक केंद्रों के रूप में उनकी प्रमुखता बढ़ेगी। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर काम करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु, ठाणे और पुणे में तीन प्रमुख मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा, ''बेंगलुरु में मेट्रो रेल परियोजना से शहर वित्तीय रूप से मजबूत होगा। वहीं ठाणे और पुणे मेट्रो परियोजनाएं पर्यटन और शिक्षा केंद्रों के रूप में उनकी प्रमुखता को बढ़ाएंगी। दूरदर्शी पहल के लिए मोदी जी का आभार।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019विधानसभा चुनावनरेंद्र मोदीएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?