ठळक मुद्दे फुकुशिमा दाई-इची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में नुकसान के बाद से काफी चरमराई। विदेशी निवेशकों की मजबूत रुचि से काफी बल मिला है।
Japan Nikkei stock index: जापान का सूचकांक निक्की 225 बृहस्पतिवार को 1989 में बनाए गए रिकॉर्ड को पार करते हुए 39,098.68 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सूचकांक 34 साल के उच्चतम स्तर को पार कर गया। 29 दिसंबर 1989 को यह 38,915.87 पर पहुंच गया था। सूचकांक बृहस्पतिवार को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 39,098.68 अंक पर बंद हुआ।
जापान की अर्थव्यवस्था 2011 में भीषण भूकंप, सुनामी और पूर्वोत्तर जापान में फुकुशिमा दाई-इची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में नुकसान के बाद से काफी चरमराई। हालांकि, हाल के महीनों में बाजार में तेज बढ़त दर्ज की गई, जिसे विदेशी निवेशकों की मजबूत रुचि से काफी बल मिला है।