लाइव न्यूज़ :

IPO release: नए हफ्ते में खुलेंगे 10 नए आईपीओ, एलाइड ब्लेंडर्स से लेकर शिवालिक पावर तक, 11 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 12:43 IST

IPO release: आगामी हफ्ते 10 आईपीओ होंगे जारी, जिनमें दो इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट में और सात लघु एवं मध्यम उद्यम में शामिल हैं। इनके अलावा पहले से खुले 4 आईपीओ में भी आप निवेश कर पाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देआगामी हफ्ते में 10 कंपनियों के आईपीओ जारी होंगेइनके साथ जो पहले से खुले आईपीओ उनमें निवेशक निवेश कर पाएंगेपेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स, डिवाइन पावर एनर्जी के आईपीओ शामिल

IPO release: शेयर बाजार में प्रवेश करने के लिए प्राथमिक बाजार का सहारा निवेशक लेते हैं। ऐसे में कर्ज में डूबी कंपनियां भी चाहती हैं कि उनकी संपत्ति बढ़े और वो किसी तरह से इस बोझ से उबर सके। अब ऐसे में इस हफ्ते 10 कंपनी अपने आईपीओ जारी करने जा रही है। इनमें दो इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट में और सात लघु एवं मध्यम उद्यम में शामिल है। नए आईपीओ के अलावा, बाजार में अगले सप्ताह 11 नई कंपनियों की लिस्टिंग होने जा रही है। इनके अलावा पहले से खुले 4 आईपीओ में भी आप निवेश कर पाएंगे। 

हालांकि, बीते हफ्ते जारी हुए डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स और एक्मे फिनट्रेड की सार्वजनिक पेशकशों को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली, कुल सब्सक्रिप्शन बढ़कर 99 गुना और 55 गुना तक पहुंचा। यह बात मार्केट विश्लेषकों के द्वारा सामने आई है।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका कुल मूल्य ₹1,500 करोड़ है। इसमें ₹1,000 करोड़ की राशि के 3.56 करोड़ शेयरों का ताजा अंक और 500 करोड़ रुपए की राशि के 1.78 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 267 से 281 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और आईटीआई कैपिटल लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस मुद्दे के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत है।

व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओव्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को खुलेगा और 28 जून को बंद होगा। आईपीओ 171 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इस पेशकश में पूरी तरह से 0.83 करोड़ शेयरों का ताजा अंक शामिल है। आईपीओ का मूल्य दायरा 195 से 207 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

स्टेनली लाइफस्टाइल्स IPOस्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ की बोली 21 जून को सदस्यता के लिए खोली गई और 25 जून को बंद होगी। स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका कुल मूल्य 537 करोड़ रुपए है। इस पेशकश में 0.54 करोड़ शेयरों का ताजा अंक शामिल है, जिसकी राशि 200 करोड़ रुपए है और 0.91 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है, जिसकी राशि ₹337 करोड़ है।

स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ का मूल्य दायरा 351 और 369 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है।

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओशिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसकी राशि 64.32 करोड़ रुपए है और इसमें पूरी तरह से 64.32 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू शामिल है।

आईपीओ ने अपना मूल्य दायरा 95 से 100 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया। कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत है। 

सिल्वन प्लाईबोर्ड आईपीओसिल्वन प्लाईबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। एसएमई आईपीओ कुल 28.05 करोड़ रुपए का एक निश्चित मूल्य वाला इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 51 लाख शेयरों का ताजे इश्यू शामिल हैं। सिल्वन प्लाईबोर्ड का आईपीओ मूल्य 55 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

मेसन इंफ्राटेक आईपीओमेसन इंफ्राटेक आईपीओ 24 जून को खुलने वाला है और 26 जून को बंद हो जाएगा। एसएमई आईपीओ कुल 30.46 करोड़ रुपए का इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 4.76 मिलियन नए शेयर शामिल हैं। मेसन इंफ्राटेक आईपीओ के लिए मूल्य दायरा ₹62 से ₹64 प्रति शेयर तय किया गया है।

विस्मान ग्लोबल सेल्स आईपीओविस्मान ग्लोबल सेल्स आईपीओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। एसएमई आईपीओ एक निश्चित मूल्य की पेशकश है, जिसकी कुल कीमत ₹16.05 करोड़ है। इसमें पूरी तरह से 37.32 लाख शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। आईपीओ का मूल्य दायरा 43 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

अकीको ग्लोबल सर्विसेज आईपीओआईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एसएमई आईपीओ 23.11 करोड़ रुपए की एक बुक-निर्मित पेशकश है, जिसमें केवल 30.02 लाख शेयरों का एक नया इश्यू शामिल है। एसएमई आईपीओ का मूल्य दायरा 73 से 77 रुपए प्रति शेयर है।

डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओडिवाइन पावर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एसएमई आईपीओ कुल 22.76 करोड़ रुपए का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 56.9 लाख नए शेयर शामिल हैं। एसएमई आईपीओ का मूल्य दायरा 36 से 40 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओपेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एसएमई आईपीओ 113.16 करोड़ रुपए का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 66.18 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। आईपीओ का मूल्य दायरा 162 से 171 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

टॅग्स :IPOshare bazarshare market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत