iphone 16 Price in India Full Specifications Details: 9 सितंबर को एप्पल ने आईफोन-16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, अमेरिका के कैलिफोर्निया में इवेंट में इसे लॉन्च किया गया है, इस इवेंट का नाम 'इट्स ग्लोटाइम' रखा गया था इवेंट में कई डिवाइसेज को लॉन्च किया गया कंपनी ने पहले एप्पल वॉच सिरीज-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स को लॉन्च किया फिर आखिर में आईफोन-16 से पर्दा उठाया। आईफोन-16 में 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है की ये 16 में 27 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का बैकअप देगी और आईफोन-16 प्रो 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देगी। आईफोन 16- 5 रंगों में उपलब्ध होगा- black, white, pink, teal, और ultramarine
आईफोन के स्क्रीन साइज की बात करें तो आईफोन-16- 6.1 इंच, 16 प्लस- 6.7 इंच, 16 प्रो का साइज 6.3 और 16 प्रो मैक्स का साइज 6.9 इंच होगा। भारत में ये सभी मॉडल 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और 20 सितंबर से ये देश में उपलब्ध होंगे, आईफोन-16 की कीमत 79,900 रुपए और आईफोन-16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये हैं, 16 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए, 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है।