लाइव न्यूज़ :

थोक मूल्य सूचकांकः तीसरे माह गिरावट, जून में मुद्रास्फीति शून्य से 1.81 प्रतिशत नीचे, खाने-पीने का सामान महंगा

By भाषा | Updated: July 14, 2020 18:56 IST

थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि खाने-पीने का सामान महंगा हुआ है। ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट से जून माह में शून्य से 1.81 प्रतिशत नीचे रही।

Open in App
ठळक मुद्देखाद्य पदार्थों की कीमतों में हल्की मजबूती रही। थोक मूद्रास्फीति मई में शून्य से 3.21 प्रतिशत नीचे और अप्रैल में शून्य से 1.57 प्रतिशत नीचे थी।मुद्रास्फीति जून 2020 में शून्य से 1.81 प्रतिशत (अस्थाई आंकड़ा) थी। एक साल पहले थोक मुद्रास्फीति 2.02 प्रतिशत थी।थोक मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.04 प्रतिशत थी। इससे पिछले महीने खाद्यों के थोक भाव सालाना आधार पर 1.13 प्रतिशत ऊंचे थे।

नई दिल्लीः थोक बाजारों में सामान्य कीमत स्तर लगातार तीसरे महीने जून में भी पिछले वर्ष इसी माह की तुलना में नीचे बना रहा। ईंधन और बिजली की दरों में गिरावट से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून माह में शून्य से 1.81 प्रतिशत नीचे रही।

हालांकि, आलोच्य माह में खाद्य पदार्थों की कीमतों में हल्की मजबूती रही। थोक मूद्रास्फीति मई में शून्य से 3.21 प्रतिशत नीचे और अप्रैल में शून्य से 1.57 प्रतिशत नीचे थी। मार्च में थोक कीमतें सालाना आधार पर 0.42 प्रतिशत तेज थीं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून 2020 में शून्य से 1.81 प्रतिशत (अस्थाई आंकड़ा) थी। एक साल पहले थोक मुद्रास्फीति 2.02 प्रतिशत थी।’’

जून माह में खाद्य वर्ग में थोक मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.04 प्रतिशत थी। इससे पिछले महीने खाद्यों के थोक भाव सालाना आधार पर 1.13 प्रतिशत ऊंचे थे। ईंधन और बिजली समूह के सूचकांक में 13.60 प्रतिशत की गिरावट रही। इससे पिछले महीने मई में समूह में 19.83 प्रतिशत की गिरावट आई थी। सब्जियों और प्याज के दामों में सालाना आधार पर जून 2020 में क्रमश: 9.21 प्रतिशत और 15.27 प्रतिशत गिरावट रही वहीं आलू के दाम में 56.20 प्रतिशत की वृद्धि रही।

दालों की मुद्रास्फीति 10.10 प्रतिशत रही जबकि गेहूं के दाम जून में सालाना आधार पर 5.17 प्रतिशत चढ़ गये

दालों की मुद्रास्फीति 10.10 प्रतिशत रही जबकि गेहूं के दाम जून में सालाना आधार पर 5.17 प्रतिशत चढ़ गये। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति 0.08 प्रतिशत रही जबकि मई में इनके दाम सालाना आधार पर 0.42 प्रतिशत नीची थे। सोमवार को खुदरा मुद्रास्फीति के ओकड़े जारी किये गये। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून में 6.09 प्रतिशत हो गई।

यह आंकड़ा रिजर्व बैंक के महंगाई के तय दायरे से बाहर है। इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री आदिति नायर ने कहा कि जून महीने में डब्ल्यूपीआई में जो गिरावट थी उसका अंतर काफी कम हुआ है। इसमें खनिज को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख क्षेत्रों में साल दर साल आधार पर मुद्रास्फीति में बढ़त का रुख दिखा है। उन्होंने कहा कि वहीं थोक मूल्यों और खुदरा मूल्य के स्तर पर खाद्य मुद्रास्फीति के बीच जो भिन्नता थी वह भी कम हुई है हालोकि जून में यह ज्यादा रही है।

खाद्य कीमतों में उतार चढ़ाव लाने वाले कारकों में भिन्नता का संकेत मिलता है

इससे देश के लॉकडाउन से बाहर निकलते हुये खाद्य कीमतों में उतार चढ़ाव लाने वाले कारकों में भिन्नता का संकेत मिलता है। हाल के सप्ताह में सब्जियों के दाम में आई तेजी को देखते हुये उन्होंने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक के खाद्य समूह की महंगाई में जुलाई में भी तेजी जारी रह सकती है।

जुलाई में गिरावट का आंकड़ा और कम हो सकता है। रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति तैयार करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े पर गौर करता है। रिजर्व बैंक की नीति का लक्ष्य खुदरा मुद्रास्फीति को नीचे में दो प्रतिशत और ऊंचे में छह प्रतिशत के दायरे में रखते हुये सामान्य तौर पर चार प्रतिशत के ईद-गिर्द बनाये रखने का है। रिजर्व बैंक आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये फरवरी 2019 के बाद से अब तक अपनी नीतिगत ब्याज दर में 2.50 प्रतिशत तक की कटौती कर चुका है।

टॅग्स :मुद्रास्फीतिनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमणइकॉनोमीसेंसेक्सनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?