लाइव न्यूज़ :

वित्त वर्ष 2023 में 9 अरब डॉलर के मोबाइल फोन को कर सकता है भारत एक्सपोर्ट, मेक इन इंडिया समेत कई कंपनियों के सहयोग से बढ़ा आयात

By आजाद खान | Updated: December 7, 2022 11:37 IST

आपको बता दें कि पिछले साल जहां 5.8 बिलियन (अरब) डॉलर से भी ज्यादा का मोबाइल फोन एक्सपोर्ट हुआ था वहीं इस वित्त वर्ष इसके 9 बिलियन (अरब) डॉलर होने की संभावना है।

Open in App
ठळक मुद्देमेक इन इंडिया समेत कई कंपनियों के सहयोग से भारत के एक्सपोर्ट में इजाफा हुआ है। ऐसे में भारत अब वित्त वर्ष 2023 में 9 अरब डॉलर के फोन को एक्सपोर्ट कने करने का लक्षय रख रहा है। मोबाइल फोन की कंपनियों के प्रोडक्शन और आउटवर्ड शिपमेंट में बढ़ोतरी के कारण इस एक्सपोर्ट में इफाजा हुआ है।

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2023 में भारत द्वारा लगभग 9 बिलियन (अरब) डॉलर के मोबाइलफोन को एक्सपोर्ट की संभावना है जो पिछले साल के मुकाबले से ज्यादा है। पिछले साल जहां 5.8 बिलियन (अरब) डॉलर से अधिक की एक्सपोर्ट हुई थी वहीं इस साल यह एक्सपोर्ट बढ़कर 9 बिलियन (अरब) डॉलर होने की संभावना है। 

इस बढ़ते हुए एक्सपोर्ट के पीछे का कारण यह है कि मोबाइल बनाने वाले कंपनियों के प्रोडक्शन और आउटवर्ड शिपमेंट में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भारत कुल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 26 तक इसे 300 अरब डॉलर करने की योजना में है। 

क्या है पूरा मामला

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में लगभग 87 बिलियन (अरब) डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों को बनाया गया था जो वित्त वर्ष 2023 में 100 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच 5 बिलियन (अरब) डॉलर के मोबाइल फोन को एक्सपोर्ट किया गया है जो पिछले साल में केवल 2.2 बिलियन (अरब) डॉलर ही थी। इस पर बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ईटी को बताया, ‘2021 की शुरुआत में हमने इंडस्ट्री के साथ बैठकर 300 अरब डॉलर के रोडमैप पर काम किया।’

इन कंपनियों के कारण भारत में बढ़ी है फोन की मैन्युफैक्चरिंग

मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, आने वाले वित्त वर्ष 2026 को लेकर यह टारगेट किया गया है कि जो निर्यात अभी 18-20 अरब डॉलर है उसे बढ़ाकर 120 अरब डॉलर किया जाए। आपको बता दें कि भारत में मोबाइल फोन के बढ़ते एक्सपोर्ट के पीछे ऐप्पल और सैमसंग जैसे बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग के बढ़ने का असर है। 

पीएलआई योजना 2020 के तहत बाहरी कंपनियों को भारत में लाने की पूरी कोशिश की गई है। ऐसे में तमिलनाडु डेल और भारत एफआईएच के साथ फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियों ने भारत में अपना काम शुरू किया है जिससे फोन के निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सैमसंग भी उत्तर प्रदेश में प्लांट लगाकर फोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है जिससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी है। 

टॅग्स :बिजनेसमोबाइलफोनExport-Import Bank of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?