नयी दिल्ली, 21 अप्रैल आयकर विभाग ने एक से 19 अप्रैल, 2021-22 के दौरान 7.39 लाख करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है।
विभाग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 7.23 लाख करदाताओं को 3,073 करोड़ रुपये का व्यक्ति आयकर रिफंड किया गया है। वहीं कॉरपोरेट क्षेत्र के 15,206 करदाताओं को 2,577 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक से 19 अप्रैल के दौरान 7.39 लाख करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है।’’
पिछले वित्त में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया था।
यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, आयकर विभाग ने यह नहीं बताया कि यह रिफंड किस वित्त वर्ष का है। समझा जाता है कि यह रिफंड 2019-20 में दाखिल रिटर्न के लिए जारी किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।