नई दिल्ली: मार्केट में बीते हफ्ते में सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। दोनों के शेयर में मंदी देखी गई। असल में टॉप दस मूल्यवान कंपनियों को करीब 1,93,181.15 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा।
वहीं, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 52,580.57 करोड़ रुपए से घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपए जा पहुंचा। ये भी उन शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 40,562 करोड़ रुपए से फिसल गया और यह 11,14,158.78 करोड़ पर जाकर अटक गया।
रिलायंस इंडस्ट्री का भी मार्केट कैप 22,935 करोड़ से गिरकर 15,32,595.88 करोड़ रुपए चला गया और इंफोसिस का भी कुछ यही हाल रहा, जहां 19,320.04 करोड़ रुपए से गिरकर 5,73,022.78 करोड़ जा पहुंचा है।
बताते चले कि मार्केट में टॉप 10 मार्केट कैप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्री, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल है। इन सभी में रिलायंस इंडस्ट्री ही एक ऐसी कंपनी रही जो मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत कर पाने में सफल रही।
भारती एयरटेल का भी हाल कुछ खास नहीं रहा, उसकी भी मार्केट वैल्यू 17,161.01 करोड़ घटकर 5,13,735.07 करोड़ रुपये रह गई और बजाज फाइनेंस का एमकैप 5,759.95 करोड़ रुपये घटकर 4,54,814.95 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,827.73 करोड़ रुपये घटकर 6,39,292.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 5,900.49 करोड़ रुपये घटकर 5,40,637.34 करोड़ रुपये रह गया है।
मार्केट कैप क्या होता है? मार्केट पूंजीकरण होता है कि शेयर मार्केट में बकाया शेयरों की कुल संख्या और उनकी वर्तमान कीमत पर निर्भर करता है। इसकी गणना कंपनी के शेयर की वर्तमान मार्केट कीमत को कंपनी के कुल बकाया शेयरों से गुणा करके आंकलित की जाती है।