लाइव न्यूज़ :

गूगल ने 2 साल में 4,700 ऐप कर दिए डिलीट, कर्ज देने वाले ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आप इन बातों का रखें ध्यान

By आकाश चौरसिया | Updated: February 11, 2024 13:39 IST

वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर भागवत कराड ने राज्यसभा में एक जवाब के उत्तर में गूगल से जुड़े कुछ अपडेट के बारे में बताया। उन्होंने अपने जवाब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर से करीब 4,700 गैर-कानूनी लोन ऐप हटा दिए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देगूगल ने 2 सालों में 4,700 ऐप किए डिलीट राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी दी आप डाउनलोड कर रहे हैं, तो आप इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर भागवत कराड ने राज्यसभा में एक जवाब के उत्तर में गूगल से जुड़े कुछ अपडेट के बारे में बताया। उन्होंने अपने जवाब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर से करीब 4,700 गैर-कानूनी लोन ऐप हटा दिए हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने डेटा के आधार पर संसद में कहा कि गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 की अवधि में करीब 3,500 से 4,000 लोन को लेकर रिव्यू किया और इसकी जांच हुई तो उन्होंने इस अवधि में करीब 2,500 ऐप को सस्पेंड कर दिया। उसी तरह की प्रक्रिया को अपनाते हुए गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त, 2023 की अवधि में करीब 2,200 कर्ज देने वाले गैर कानूनी ऐप को हटा दिया है।  

गूगल ने इस आधार पर हटाएं सभी ऐपगूगल ने हटाने का कारण बताया है कि कर्ज देने वाले ऐप ने उन नियम का पालन नहीं किया, जिसके आधार पर गूगल ऐप को प्लेस्टोर पर आरक्षित रहने की अनुमति देता है।

दूसरी तरफ भारतीय संसद में केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने इस बात को बताया कि सरकार अवैध ऋण देने वाली सभी ऐप पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य नियामकों के साथ काम कर रही है। इसका उद्देश्य सक्रिय रहना और निरंतर निगरानी के साथ साइबर सुरक्षा उन सभी पर बनाए रखना है।

RBI ने 442 ऐप्स को दी अनुमतिगूगल के इस योजना के परिणामस्वरूप आरबीआई ने 9 अक्टूबर, 2022 को सूची के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ विनियमित संस्थाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले 442 डिजिटल कर्ज देने वाले ऐप की एक सूची साझा की और इसे गूगल के साथ भी शेयर किया।

डाउनलोड से पहले इन बातों का रखें ध्यानपिछले साल सितंबर में गूगल के जरिए हटाए गए 1 दर्जन फर्जी लोन ऐप के एक लाख डाउनलोड किए गए थे और 14 ऐप को करीब 50,000 से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया था। ये जितने भी कर्ज देने वाली ऐप आपको ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया हुआ है, लेकिन उतने समय में आपको ये फैसला करने से पहले थोड़ा ठहरना होगा और फिर से एक बार जांच लें क्योंकि इनके दावे कहीं न कहीं खोखले हो सकते हैं। उनके इन गलत दावों और नियमों के तहत न चलने के कारण गूगल ने ये सख्त कदम उठाएं। 

अब इसके बाद आप ये भी देखें कि कितने लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया और उनके रिव्यू को इस दौरान पढ़ने न भूलें। अगर यह अच्छा होगा, तो यकीन मानिए उसी तरह के सकारात्मक रिव्यू भी आपको देखने को मिलेंगे और उसी अनुसार यूजर्स इसे डाउनलोड करेंगे। इसके अलावा एक बात ये ध्यान रखिएगा, इन ऐप की अवधि कम से कम छह महीने पुरानी हो अन्यथा इसे डाउनलोड न करें।

इसके साथ ही ये भी देख लें कि क्या यह ऐप आरबीआई द्वारा नियंत्रित है या नहीं और क्या उसकी फेहरिस्त में शामिल है या नहीं। यदि हो तो बिना देरी किए डाउनलोड कर ले, अगर ऐसा नहीं है तो तुरंत इसे हटा दें। वहीं, आखिर में ये भी परख ले कि क्या ये ऐप यूजर्स की समस्याओं का निपटान समय पर कर पा रहा है या नहीं या इसके उपभोक्ता सेवा कैसी है, इन सभी बातों को ध्यान से जांच कर ही आगे कोई कदम उठाएं।

टॅग्स :गूगलभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)राज्य सभाCentral GovernmentBank
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत