लाइव न्यूज़ :

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 14:48 IST

वैश्विक मोर्चे पर संघीय मुक्त बाजार समिति (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे 27 जुलाई को आएंगे। यह बाजार की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम होगा। इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे भी आएंगे। इसके अलावा अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों की भी घोषणा होनी है।

Open in App
ठळक मुद्देबाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह सप्ताहकई महत्वपूर्ण नतीजे जारी होंगेइन आंकड़ों का भारतीय बाजारों की धारणा पर भी असर पड़ेगा

नई दिल्ली: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय, मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान तथा कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से घरेलू शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश का रुख, रुपये का उतार-चढ़ाव तथा कच्चे तेल के दाम भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों भरा रहने वाला है। ऐसे में हमें उतार-चढ़ाव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा निफ्टी-50 की कई कंपनियां इस सप्ताह तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

बृहस्पतिवार को जुलाई माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान है। ऐसे में कुल मिलाकर बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर संघीय मुक्त बाजार समिति (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे 27 जुलाई को आएंगे। यह बाजार की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम होगा। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुख क्या रहता है, क्योंकि काफी अरसे बात बीते सप्ताह वे शुद्ध लिवाल रहे हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी गतिविधियों वाला रहेगा। सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं। सबसे पहले बाजार भागीदार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस,आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे। वैश्विक मोर्चे पर फेडरल रिजर्व 27 जुलाई को ब्याज दरों पर निर्णय की घोषणा करेगा। अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े 28 जुलाई को आएंगे।’’ 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत चढ़ा है। तेल रिफाइनिंग से आय बढ़ने से कंपनी के लाभ में जोरदार इजाफा हुआ है। कंपनी का तिमाही परिणाम शुक्रवार को आया। वहीं शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक का तिमाही नतीजा आया। तिमाही के दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत के उछाल के साथ 6,905 रुपये पर पहुंच गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है। मिश्रा ने बताया कि इस सप्ताह एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘वैश्विक मोर्चे पर इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आएंगे। इसके अलावा अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों की भी घोषणा होनी है।’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 प्रतिशत चढ़ गया। सैमको सिक्योरिटीज के प्रमुख-बाजार परिदृश्य अपूर्व सेठ ने कहा कि यह सप्ताह काफी गतिविधियों वाला रहेगा। सप्ताह के दौरान का बड़ा घटनाक्रम एफओएमसी की बैठक के नतीजे और अमेरिका के जीडीपी के आंकड़े रहेंगे। इन आंकड़ों का भारतीय बाजारों की धारणा पर भी असर पड़ेगा।

इनपुट- एजेंसी

टॅग्स :शेयर बाजारUS Federal Reserveनिफ्टीसेंसेक्सरिलायंस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारJeyandran Venugopal: फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव जयंद्रन वेणुगोपाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बने सीईओ

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी