Budget 2018: मोदी सरकार 600 रेलवे स्टेशनों को बनाएगी आधुनिक, यात्रियों को नहीं दी राहत
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 1, 2018 13:37 IST2018-02-01T12:53:05+5:302018-02-01T13:37:05+5:30
budget session 2018: गुरुवार (1 फरवरी) को देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की बडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी से बनाई जाएगी।

Budget 2018: मोदी सरकार 600 रेलवे स्टेशनों को बनाएगी आधुनिक, यात्रियों को नहीं दी राहत
मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे को रफ्तार से दौड़ाने के लिए कई घोषणाएं की हैं। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा सुविधा का आम बजट-2018 में ध्यान रखा गया है। हालांकि किराए में कटौती या बढ़ोतरी नहीं की गई है। गुरुवार (1 फरवरी) को देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की बडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी से बनाई जाएगी।
Budget 2018: देश में खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल टीचरों के लिए एकीकृत बीएड ट्रेनिंग
रेलवे पर 1 लाख 48 हजार रुपए खर्च का ऐलान
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस साल रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही साथ रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार इस साल भारतीय रेलवे को पूरी तरह से ब्राड गेज करने पर फोकस करेगी। इसके लिए पटरी, गेज बदले जाएंगे। हालांकि वित्तमंत्री जेटली ने किराए में कोई राहत नहीं दी है।
बजट 2018 LIVE: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट का भाषण शुरू किया, इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं
सुरक्षा वार्निंग सिस्टम को मजूबत करने पर फोकस
सरकार के इस बजट में माल ढुलाई के लिए 12 वैगन बनाए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं, कोहरे में कम दूरी की लाइटों का फोकस बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा वार्निंग सिस्टम को मजूबत करने की बात बजट में कही गई है। इससे न केवल दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगेगा बल्कि ट्रेनें समय से अपने गतंव्य तक पहुंच सकेंगी।
बजट 2018: सरकार युवाओं को देगी 70 लाख नौकरियों की सौगात, वर्किंग वुमन के लिए ये है खास
रेलवे स्टेशन होंने आधुनिक
मोदी सरकार ने आम बजट 2018 में रेलवे को आधुनिक बनाने पर भी फोकस किया है। इसके लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि 600 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। साथ ही साथ स्टेशनों पर एस्केलेटर, वाई-फाई, सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सरकार का एस्केलेटर लगाने का मकसद बुजुर्गों और दिव्यांगों को आसानी से आने-जाने की सुविधा को लेकर है। इससे उनका रेलवे का सुहाना होगा।
मुंबई लोकल ट्रेन का होगा विस्तार
इसके अलावा मोदी सरकार ने मुबंई लाइफ लाइन लोकल ट्रेन पर ध्यान दिया है। वित्तमंत्री जेटली ने मुंबई लोकल ट्रेन का दायरा बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस साल लोकल ट्रेन की 90 किलोमीटर पटरी बिछाई जाएगी।