Budget 2018: देश में खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल टीचरों के लिए एकीकृत बीएड ट्रेनिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 1, 2018 11:46 AM2018-02-01T11:46:33+5:302018-02-01T13:21:28+5:30

Budget 2018 Education: अरुण जेटली बज़ट 2018-19 में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक शिक्षा को एकीकृत करने की बात कही।

Budget 2018 Education Sector Proposals in Arun Jaitley Budget, 18 New School of Planning And Architecture | Budget 2018: देश में खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल टीचरों के लिए एकीकृत बीएड ट्रेनिंग

Budget 2018: देश में खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल टीचरों के लिए एकीकृत बीएड ट्रेनिंग

देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (01 फ़रवरी) को बज़ट 2018 में पूरे देश में आईआईटी के तहत 18 स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर बनाए खोले जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। केंद्र सरकार हर तीन संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मंशा रखती है।

बज़ट 2018 अभिभाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर 12वीं तक शिक्षा को समेकित रूप से देखना चाहती है। जेटली के अनुसार इससे शिक्षा और शिक्षक दोनों की गुणवत्ता बेहतर होगा।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाले शोध को बढ़ावा देने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कीम के तहत हर साल बीटेक के 100 छात्रों को आईआईटी से पीएचडी करने का अवसर दिया जाएगा। मोदी सरकार 18 नए आईआईटी और एनआईटी कॉलेज की स्थापना करेगी।।

केंद्र सरकार आदिवासी बच्चों को उनके परिवेश में सबसे अच्छी शिक्षा देने की व्यवस्था करेगी। केंद्र सरकार आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल की शुरुआत करेगी। सरकार का मनाना है की ऐसा ब्लाक जहां आदिवासियों की संख्या 50 प्रतिशत या उससे ज़्यादा है , तो उनके लिए आवासीय स्कूल की शुरुआत की जाएगी । ये स्कूल नवोदय विद्यालय की तर्ज पर होंगे। 

अरुण जेटली ने कहा कि सरकार 13 लाख स्कूल टीचरों के प्रशिक्षण को बेहतर बनाएगी और स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देगी। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार स्कूल टीचरों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम शुरू करेगी।

युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए केद्र सरकार कौशल विकास रफ्तार को तेज करेगी। केंद्र सरकार बडोदरा में नई रेलवे यूनिवर्सिटी खोलेगी। 

Web Title: Budget 2018 Education Sector Proposals in Arun Jaitley Budget, 18 New School of Planning And Architecture

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे