लाइव न्यूज़ :

एयर इंडिया की 2 यूनियनों ने किया बड़ा दावा, इस बड़ी कमी के कारण विदेशी उड़ानें रद्द कर रही है एयरलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2022 08:03 IST

आपको बता दें कि एयर इंडिया में पायलट की कमी को लेकर एयरलाइन के दो यूनियनों ने यह दावा किया है। यही नहीं इस सिलसिले में इन यूनियनों ने एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी को भी चिट्ठी लिखी है।

Open in App
ठळक मुद्देएयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एयरलाइन के पास पायलट की कमी है। दावे के अनुसार, पायलट की कमी के कारण कुछ उड़ानों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया गया है।

मुंबई:एयर इंडिया के यूनियनों द्वारा एयरलाइन को लेकर एक दावा किया गया है। दरअसल, एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने दावा किया है कि एयरलाइन के पास लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करने के लिए पायलटों की कमी है। इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने यह चिंता जताई है। 

इस कारण उत्तर अमेरिकी क्षेत्र जाने वाली उड़ाने हुई थी रद्द

आपको बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हाल में चालक दल की कमी के कारण उत्तर अमेरिकी क्षेत्र से आने-जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया था। इस पृष्ठभूमि में यह बयान आया है। 

यूनियनों ने चिट्ठी लिखकर क्या कहा है

इन यूनियनों ने 13 दिसंबर को एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी को लिखे एक संयुक्त पत्र में कहा, ‘‘हम पायलटों की कमी के कारण पहले से तय रोस्टर को लागू नहीं कर सकते हैं, क्योंकि चालक दल प्रबंधन प्रणाली के पास अतिरिक्त पायलट नहीं हैं।’’ ऐसे में इस खबर और दावे पर एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

मुंबई से सैन फ्रांसिस्को के बीच पहली सीधी उड़ान को दिखाई गई हरी झंडी

इससे पहले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई से सैन फ्रांसिस्को के बीच एयर इंडिया की पहली सीधी उड़ान को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई थी। इस उड़ान सेवा का परिचालन हफ्ते में केवल तीन दिन ही होगा। 

आपको बता दें कि टाटा समूह ने इस वर्ष जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। उसके बाद से एयरलाइन अपनी सेवाओं और बेड़े का विस्तार करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। 

क्या कहा था मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

ऐसे में उड़ान सेवा शुरू करने के बाद सिंधिया ने कहा था कि देश का नागर विमानन क्षेत्र परिवर्तन और वृद्धि की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें और बढ़ावा, मजबूती और गति देने की जरूरत है।’’ 

वहीं पिछले महीने, एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 फीसदी तक करेगी। 

टॅग्स :एयर इंडियाबिजनेसहवाई जहाज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?