लाइव न्यूज़ :

न्यूजरीच ने स्टार्टअप स्टेयर्स द्वारा की गई पहल `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ के अंतर्गत फंड जुटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2023 16:41 IST

स्टार्टअप इंडिया द्वारा समर्थित नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के तत्वावधान में `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ का विजेता घोषित किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देप्रत्येक को रु.25 लाख से 5 करोड़ तक की सीड फंडिंग प्रदान की गई.भारत का स्टार्टअप सेक्टर देशी और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए अधिक से अधिक आकर्षक बनता जा रहा है.नेटवर्क के माध्यम से स्टार्टअप्स को तेजी से ऊँचाई हासिल करने में मदद की है.

अहमदाबाद स्थित डिजिटल मीडिया टेक स्टार्टअप न्यूज़रीच ने अपने सफर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. स्टार्टअप स्टेयर्स उपक्रम `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4 आई’ में उन्हें 15 शीर्ष विजेताओं में चयनित किया गया. इस उपक्रम के तहत न्यूज़रीच को 1 करोड़ की सीड फंडिंग प्रदान की गई.

 

न्यूज़रीच कंटेंट क्रिएशन (रचनात्मक सामग्री लेखन), लाइसेंसिंग और वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है. इसने भारत की सबसे पहली स्थानीय न्यूज़ कम्युनिटी भी स्थापित की है, जो  विभिन्न  भारतीय भाषाओं के हायपर-लोकल पब्लिकेशन्स को सक्षम बना रही है. स्टार्टअप स्टेयर्स एक एक्सिलरेटर है जो होनहार स्टार्टअप्स, एमएसएमई और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को अपनी वृद्धि को गति देने के लिए मार्गदर्शक सेवाएँ प्रदान करते हुए उन्हें सक्षम बना रहा है.

इस स्टार्ट-अप को हाल ही में स्टार्टअप इंडिया द्वारा समर्थित नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के तत्वावधान में `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ का विजेता घोषित किया गया है. एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल 15 अग्रणी कंपनियों का चयन किया जिनमें प्रत्येक को रु.25 लाख से 5 करोड़ तक की सीड फंडिंग प्रदान की गई.

भारत का स्टार्टअप सेक्टर देशी और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए अधिक से अधिक आकर्षक बनता जा रहा है, जिसे सरकार के उपक्रमों से ऊर्जा प्राप्त हो रही है. ग्रोथ एक्सिरलेटर्स और इनक्युबेटर्स वृद्धि के लिए उत्प्रेरक के रूप में बहुमूल्य साबित हुए हैं, जिन्होंने विशेषज्ञ सलाह और विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से स्टार्टअप्स को तेजी से ऊँचाई हासिल करने में मदद की है.

नैसकॉम और जिन्नोव की रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टार्टअप्स ने 6 वर्ष की अवधि के दौरान 2014 में 7,000 से 2020 में 50,000 तक की भारी वृद्धि हासिल की है. प्रौद्योगिकी, मीडिया और ई-कॉमर्स से लेकर हेल्थकेयर और फायनांस (वित्तपोषण) तक; उद्यमी अन्य प्रोत्साहनों के बीच वेंचर कैपिटल तक बढ़ती हुई पहुँच की बदौलत भारत के भविष्य को सफल बनाने में राह दिखा रहे हैं.

स्टार्टअप स्टेयर्स जैसे प्रोग्राम बहुमूल्य संसाधन हैं जो कार्यक्षमता से प्रेरित वातावरण में वर्षों का अनुभव रखकर ज्ञान अर्जित करनेवाले उद्यमियों को सशक्त बनाते हैं. स्टार्टअप स्टेयर्स के निदेशक प्रीत संधू ने स्टार्टअप ईकोसिस्टम की संकल्पना की है जो आधार-लिंक्ड डिजिटल प्रमाणन से लेकर संभावित जोखिमों से मुकाबला करने और ब्रांड की प्रमाणिकता निर्मित करने तक के पहलुओं को ध्यान में लेती है. यह नवोन्मेषकारी पद्धति स्टार्टअप्स को वैश्विक बाजार में एक बड़ी ऊँचाई को अत्यंत विश्वसनीयता के साथ छूने में मदद करेगी.

सांसद तेजस्वी सूर्या के हाथों न्यूज़रीच को सम्मानित किया गया. यह नवोन्मेषकारी स्टार्टअप अपने उन्नत 360 डिग्री टेक प्लेटफॉर्म के साथ कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है. न्यूज़रीच के सह-संस्थापक और सीईओ दर्शन शाह ने कहा,``वर्तमान में, विज्ञापन उद्योग गूगल और फेसबुक जैसे उद्योग के दिग्गजों द्वारा प्रदान किए जा रहे सर्च और डिस्प्ले पर काफी हद तक निर्भर है जो सीमित संलग्नता और आरओआई प्रदान करते हैं. ब्रांड्स के पास टियर 2 के शहरों से 500 मिलियन से अधिक यूज़र्स तक पहुंचाने का कोई समर्पित समाधान नहीं है, 

हमारे टेक प्लेटफॉर्म के साथ ब्रांड्स को एड्वर्टोरियल और प्रायोजित कंटेंट विज्ञापन के रूप में प्राप्त करने का मौका मिलता है जो स्थानीय पाठकों और दर्शकों तक पहुंचते हैं. हमें स्टार्टअप स्टेयर्स की ओर से मिली फंडिंग ने फंडिंग के वर्तमान चक्र में न्यूज़रीच को फुल्ली सब्सक्राइब्ड बना दिया है.’’

टॅग्स :Startup IndiaGujarat
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन