लाइव न्यूज़ :

Adani Group Shares: अदाणी समूह की 6 कंपनियों के शेयर टूटे?, अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये और एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 19:54 IST

Adani Group Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह के कारोबार के दौरान 1,445 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त खो दी और 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,327.95 रुपये पर बंद हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देएनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये पर आ गया।अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये पर आया।

Adani Group Shares: अदाणी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। इनमें अदाणी टोटल गैस का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूटा है। बीएसई में अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये पर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये पर आ गया। एनडीटीवी के शेयर में 1.29 प्रतिशत की गिरावट आई, अदाणी विल्मर में 1.23 प्रतिशत, अदाणी पावर में एक प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। सुबह के कारोबार के दौरान, अदाणी ग्रीन एनर्जी में नौ प्रतिशत की तेजी आई।

हाल के आरोपों और अमेरिका में अभियोग के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि उनका समूह अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है और हाल के आरोपों और अमेरिका में उनके अभियोग के बीच ‘हर हमला हमें मजबूत बनाता है।’

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह के कारोबार के दौरान 1,445 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त खो दी और 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,327.95 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.18 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.34 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज (0.65 प्रतिशत) और एसीसी (0.38 प्रतिशत) के शेयरों में उछाल आया।

जयपुर में 51वें रत्न एवं आभूषण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “दो सप्ताह से भी कम समय पहले, हमें अनुपालन गतिविधियों के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार नहीं है जब हमें इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि हर हमला हमें और मजबूत बनाता है।”

अमेरिका के न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी तथा विनीत जैन के खिलाफ 20 नवंबर 2024 को मामला दायर किया था।

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था। कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा। 

टॅग्स :Adani Enterprisesसेंसेक्सSensexAdani Total Gas
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?