लाइव न्यूज़ :

Ambuja Cements acquires Penna Cement: 10422 करोड़ रुपये में डील, अडाणी समूह ने इस दिग्गज सीमेंट कंपनी का किया अधिग्रहण, जानें शेयर बाजार में असर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 13, 2024 18:34 IST

Ambuja Cements acquires Penna Cement: पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) की स्थापना 24 अक्टूबर, 1991 को हैदराबाद, तेलंगाना (भारत) में हुई थी और यह सीमेंट निर्माण के व्यवसाय में है।

Open in App
ठळक मुद्देAmbuja Cements acquires Penna Cement: अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट की तेज विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Ambuja Cements acquires Penna Cement: भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच प्रदान करके गेमचेंजर साबित होंगे।Ambuja Cements acquires Penna Cement: पीसीआईएल का अधिग्रहण करके, अंबुजा दक्षिण भारत में अपनी बाजार पर कब्जा करेगा।

Ambuja Cements acquires Penna Cement: अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने एक और कारनामा किया। अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया है। पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया। अंबुजा सीमेंट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "अधिग्रहण पूरा करने की सांकेतिक समय अवधि 3-4 महीने के भीतर है।" पीसीआईएल की स्थापना 24 अक्टूबर, 1991 को हैदराबाद, तेलंगाना (भारत) में हुई थी और यह सीमेंट निर्माण के व्यवसाय में है।

पीसीआईएल का भारत और श्रीलंका में सीधे और अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से परिचालन है। अंबुजा अपने मौजूदा प्रमोटर समूह, पी प्रताप रेड्डी और परिवार से पीसीआईएल के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करेगा। कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण का पूरा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अजय कपूर ने कहा कि यह ऐतिहासिक अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट की तेज विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीसीआईएल का अधिग्रहण करके, अंबुजा दक्षिण भारत में अपनी बाजार पर कब्जा करेगा। श्रीलंका में प्रवेश के अलावा, प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच प्रदान करके गेमचेंजर साबित होंगे।

अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बृहस्पतिवार को 10,422 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते के तहत अंबुजा सीमेंट्स पीसीआईएल के मौजूदा प्रवर्तक समूह पी प्रताप रेड्डी एवं परिवार से कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अडाणी समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता में 1.4 करोड़ टन सालाना की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही अडाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 8.9 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

पेन्ना सीमेंट के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान (निर्माणाधीन) में 1.4 करोड़ टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता है। इसके साथ उसके जोधपुर संयंत्र में अधिशेष क्लिंकर होने से अतिरिक्त 30 लाख टन सालाना की सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता पैदा होगी। इस अधिग्रहण से अडाणी समूह के समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स को भी मजबूती मिलेगी।

इसके तहत प्रायद्वीपीय भारत में सेवा देने के लिए कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल खोले जाएंगे। बयान के मुताबिक, इस अधिग्रहण से सीमेंट बाजार में अडाणी समूह की अखिल भारतीय हिस्सेदारी दो प्रतिशत और दक्षिण भारत में आठ प्रतिशत बढ़ जाएगी।

टॅग्स :Adani EnterprisesGautam Adani
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

कारोबारगौतम अडानी की कुल संपत्ति एक दिन में ₹299 करोड़ बढ़ी, सेबी द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद हुआ ऐसा

कारोबारHindenburg Row: गौतम अडानी ने सेबी की क्लीन चिट के बाद कहा- झूठी खबरें फैलाने वालों को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए

कारोबारHindenburg case: सेबी ने हिंडनबर्ग मामले में अडानी समूह को दी क्लीन चिट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी