लाइव न्यूज़ :

2000 Note Last Date: आज के बाद भी बदले जाएंगे 2000 के नोट, आरबीआई ने नई डेट की घोषणा की, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 30, 2023 17:31 IST

2000 Note Last Date: आरबीआई ने कहा कि लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट, जो इस मूल्यवर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है, मई से 29 सितंबर तक बैंकों में वापस आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया था।वर्तमान व्यवस्था को 07 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को घोषणा कर दी।

2000 Note Last Date: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को बड़ी राहत दी है। 2000 रुपये का नोट 7 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। आरबीआई ने कहा कि समीक्षा के आधार पर फैसला किया गया। बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने की वर्तमान व्यवस्था को 07 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने की तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ाई। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जनता इस तारीख तक बैंक नोट जमा कर सकती है या बदल सकती है। लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट, जो इस मूल्यवर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है, मई से 29 सितंबर तक बैंकों में वापस आए हैं।

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। 30 सितंबर, 2023 तक ₹2000 के बैंक नोटों के लिए जमा/ विनिमय सुविधा प्रदान करने की सलाह दी गई थी। विनिमय सुविधा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में भी उपलब्ध कराई गई थी।

बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद ₹2000 बैंक नोटों के कुल मूल्य ₹3.56 लाख करोड़ में से ₹3.42 लाख करोड़ वापस प्राप्त हो गए हैं और केवल ₹0.14 लाख करोड़ ही प्रचलन में हैं। 29 सितंबर, 2023 को कारोबार बंद हुआ। इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद ₹2000 के बैंकनोटों में से 96% वापस आ गए हैं।

08 अक्टूबर 2023 से प्रभावी ₹2000 के बैंक नोटों को शाखाओं में जमा/विनिमय बंद कर दिया जाएगा। एक बार में ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के बैंक नोटों का आदान-प्रदान जारी रखा जा सकता है। 2000 के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जनता को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी देरी के ₹2000 के बैंक नोट जमा/बदलें।

गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था। आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया था।

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)भारत सरकारReserve Bank of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

कारोबारब्याज दर घटाकर ग्राहकों को लाभ दें बैंक, मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें