LPG Price: पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों की तरफ से गुरुवार सुबह अच्छी खबर आई है। दरअसल वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी आई है।
दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर (वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर) की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे।
तेल कंपनियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है। कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है। इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है। नई दरों को 1 जून से लागू कर दिया गया है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में ये रहें नए रेट
पटना: 2021.5 रुपएलखनऊ: 1909 रुपएअमृतसर: 1895.5 रुपएदेहरादून: 1839.5 रुपएजयपुर: 1818.5 रुपएरांची: 1949 रुपएकोलकाताः 1960.50 रुपएमुंबईः 1725 रुपए (पहले 1808.50)चेन्नईः 1937 रुपए (पहले 2021.50 रुपये)