केदारनाथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान को बैक टू बैक एक से एक नायाब प्रोजक्ट हाथ लग रहे हैं।हाल ही में खबर आई थी कि सारा और एक्टर धनुष एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं। अब ये बात लगभग तय हो गई है कि सारा और धनुष एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि आनंद एल राय और धनुष मिलकर रांझणा 2 की तैयारी कर रहे हैं। धनुष और सारा का नाम रांझणा 2 के लिए लगभग तय है।
मेकर्स इस फिल्म के पोस्टर्स पर काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से या फिर अलगे साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। निर्देशक आनंद एल राय फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। राझंणा 2 के जरिए सारा और धनुष पहली बार पर्दे पर रोमांस करेंगे।
वहीं, ऋतिक फिल्म का हिस्सा बनेंगे कि नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है। इससे पहले करण जौहर भी सारा अली खान और ऋतिक रोशन को अपनी अगली फिल्म में लेने के लिए प्रयास में थे लेकिन बात नहीं बनी।
वही, ऋतिक का नाम संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह के लिए भी इन दिनों सामने आ रहा है। जबकि सारा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 की शुटिंग में व्यस्त हैं। इससे पहले वह कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल 2 में दिखाईं देगी।