Hrithik Roshan: चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा 'कहो ना... प्यार है', मेरे साथ बना रहे हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2025 14:31 IST2025-01-10T14:31:18+5:302025-01-10T14:31:32+5:30

I was surprised when my father told me that he was making a film with me in Kaho Naa Pyaar Hai Hrithik Roshan | Hrithik Roshan: चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा 'कहो ना... प्यार है', मेरे साथ बना रहे हैं...

Hrithik Roshan: चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा 'कहो ना... प्यार है', मेरे साथ बना रहे हैं...

Hrithik Roshan: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि जब उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें कहा कि वह उनके साथ 'कहो ना...प्यार है' बनाएंगे तो वह दंग रह गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह फिल्म शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के लिए लिखी जा रही है। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, 'कहो ना... प्यार है' 2000 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से ऋतिक रोशन के करियर की शानदार शुरुआत हुई थी। ऋतिक की फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल की यात्रा का जश्न मनाने के लिए, इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। बृहस्पतिवार शाम को एक विशेष 'फैन स्क्रीनिंग' में देश भर से प्रशंसक इस लोकप्रिय फिल्म को देखने के लिए एकत्रित हुए।

इस फिल्म में अमीषा पटेल भी थीं। एक संवाद सत्र के दौरान ऋतिक ने फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात की। राकेश रोशन के साथ बतौर सहायक निर्देशक ‘किंग अंकल’,‘करण- अर्जुन’ और ‘कोयला’ में काम कर चुके ऋतिक रोशन ने बताया कि जब उनके पिता इस फिल्म की कहानी लिख रहे थे, उस समय उन्होंने अपने पिता से कहा कि इस भूमिका के लिए कोई भी अभिनेता उपयुक्त नहीं है। ऋतिक रोशन ने बताया,‘‘ तब मेरे पिता ने कहा कि वह मेरे साथ यह फिल्म बना रहे हैं, तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ।’’ उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुझे लगा कि यह कहानी शाहरुख खान, आमिर खान या सलमान खान जैसे बड़े सितारों के लिए लिखी जा रही है। उन्होंने बताया, "मैंने कहा, पापा, इनमें से कोई भी अभिनेता इस फिल्म के लिए ठीक नहीं रहेगा। मैंने उन्हें उनकी पहली फिल्मों में यह सब करते देखा है।’ इस पर उन्होंने कहा, 'चुप रहो। मैं यह फिल्म तुम्हारे साथ बना रहा हूं।' तो हां, यह थोड़ा चौंकाने वाला था।" शुक्रवार को 51 साल के हुए ऋतिक ने कहा कि यह सुनने के बाद वह अपने कमरे में चले गए और सोचने लगे कि कैसे मैं ये सब कर पाउंगा। ऋतिक ने याद करते हुए बताया, ‘‘पापा आए और दरवाजा खटखटाया। उन्होंने पूछा, ‘क्या हुआ? मैंने कहा, कुछ नहीं। इसके बाद वह बोले, ‘चार महीने में तैयार हो जाओ।’ मैंने उनसे कहा,‘मुझे छह महीने चाहिए।’ और इस तरह शुरूआत हुई। इन वर्षों में, "कभी खुशी कभी गम", "कोई... मिल गया", "लक्ष्य", "धूम 2",, "जोधा अकबर", "क्रिश", "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा", "सुपर 30" और "वॉर" जैसी फिल्मों में प्रशंसित अभिनय के साथ, ऋतिक ने हिंदी सिनेमा में सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म पर हमेशा गर्व रहेगा और उनका मानना ​​है कि यह कभी पुरानी नहीं होगी।

Web Title: I was surprised when my father told me that he was making a film with me in Kaho Naa Pyaar Hai Hrithik Roshan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे