लाइव न्यूज़ :

Music maestro Rashid Khan: नहीं रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान, प्रोस्टेट कैंसर ने ली जान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 9, 2024 18:27 IST

Music maestro Rashid Khan: प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देअस्पताल के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते थे।

Music maestro Rashid Khan: कोलकाता स्थित अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करा रहे प्रसिद्ध संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान नहीं रहे। 55 वर्षीय कलाकार वेंटिलेटर पर थे और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट मिल रहा था। आज दोपहर शहर के अस्पताल में निधन हो गया। अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय संगीतकार गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी। रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते थे।

रामपुर-सहसवान घराने के 55 वर्षीय सम्राट ने शुरुआत में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराई। हालाँकि बाद में उन्होंने विशेष रूप से कोलकाता में अपना इलाज जारी रखने का विकल्प चुना। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में जन्मे राशिद खान ने प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से प्राप्त किया।

वह उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे भी हैं। उनकी संगीत प्रतिभा को सबसे पहले उनके चाचा गुलाम मुस्तफा खान ने पहचाना, जिन्होंने मुंबई में प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया। हालाँकि, प्रारंभिक प्रशिक्षण निसार हुसैन खान से उनके निवास स्थान बदायूँ में प्राप्त हुआ। अधिकारी ने कहा, "हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया।"

अस्पताल का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं बहुत दर्द में हूं क्योंकि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।" खान ने बॉलीवुड को जब वी मेट का "आओगे जब तुम साजना", माई नेम इज खान का "अल्लाह ही रहेम", मौसम का "पूरे से जरा सा" और कई अन्य खूबसूरत गाने दिए हैं।

खान पिछले चार साल से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खान का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा और इससे पहले उन्हें बंदूक से सलामी दी जायेगी और राजकीय सम्मान दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उनका पार्थिव शरीर आज मुर्दाघर में रखा जायेगा। खान के पार्थिव शरीर को कल रवींद्र सदन ले जाया जायेगा जहां उनके अनुयायी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं।’ पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

टॅग्स :पश्चिम बंगालहिन्दी सिनेमा समाचारकोलकाता
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम