Mirzapur Season 3 Review: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' रिलीज हो गई है, फैंस को सीजन 3 में मुन्ना भैया की कमी खल रही है, सीजन 3 ने रिलीज होते ही अमेजन प्राइम वीडियो पर धूम मचा दी है, सोशल मीडिया पर दर्शक अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
मिर्जापुर की कहानी उत्तर प्रदेश में सत्ता और बदले की कहानी पर आधारित है। सीरीज में अली फजल ने गुड्डू पंडित के किरदार में दमदार एक्टिंग की है और मुन्ना भैया की अनुपस्थिति ने दर्शकों को थोड़ी निराशा भी हुई है।
'मिर्जापुर सीजन 3' के 10 एपिसोड रिलीज किए गए हैं, इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अन्य कलाकार शामिल हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है की आखिर लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर 3 आ ही गई, वहीं मिर्जापुर के सीजन 1 और सीजन 2 को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था।
पिछले दो सीजन में दिव्येन्दु शर्मा ने मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाया था, जिससे शायद की कोई दर्शक भूल सकता है, उनके बिना शायद सीजन 3 फीका रह सकता है, मगर मेकर्स को वेब सीरीज से काफी उम्मीदें हैं की कहानी में आगे और क्या मोड़ आने वाले हैं।
मिर्जापुर के सीजन में आप कालीन भैया, गुड्डू और गोलू के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है, कालीन भैया अपना बदला पूरा करने के लिए सीएम के साथ हाथ मिला सकते हैं, फिलहाल सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, वेब सीरीज की कहानी दर्शकों को बांधे रख सकती है जैसे पहले दोनों सीजन में देखने को मिला है।