लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को एक्टर विवेक ओबेराय ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है।
फिल्म का नया पोस्टर
विवेक ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें पीएम के लुक में वह शंख बजाते नजर आ रहे हैं। इसको शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है। इसके साथ ही पीएम के शंख बजाते का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। सोमवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ऐक्टर विवेक ओबरॉय ने बायॉपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर लॉन्च किया।
दिल्ली में हो सकती है स्क्रीनिंग
फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आज शाम दिल्ली में हो सकती है। खबर के अनुसार इस खास स्क्रीनिंग में जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 24 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाती फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इस चुनाव के दौरान खासी चर्चा में रही।
फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने थी, लेकिन राजनीतिक दलों की शिकायतों के बॉम्बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचने के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है औऱ साफ किया गया था फिल्म अब 23 मई के चुनाव नतीजों के बाद 24 मई को पर्दे पर रिलीज होगी।