विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को आज वाघा सीमा लाया जाएगा। उनकी वतन वापसी पर देश के सभी लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। आम पब्लिक से लेकर बॉलीवुड गलियारे तक में अभिनंदन के देश वापसी पर अभिनंदन हो रहा है। चहेते स्टार्स लगातार ट्वीट करके कमांडर की वापसी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तान में हैं। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। इस जानकारी के बाद से बॉलीवुड खेमा उनकी वापसी पर खुश है।
पिंक फेम एक्ट्रेस तापसी ने कहा कि वो एक मार्च का इंतजार कर रही हैं जब अभिनंदन की वतन वापसी होगी।
वहीं नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में मोदी का किरादार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वो यह खबर सुनकर काफी खुश हैं और अभिनंनद का स्वागत करते हैं।
विशाल ददलानी ने इमरान खान के पोस्ट को री-ट्वीट करके कहा कि अभिनंनदन की वापसी के लिए शुक्रीया
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने भी इस बात को बेहतरीन बताया और विंग कमांडर अभिनंनद का स्वागत किया।