उरी फिल्म से हर किसी के दिल में राज करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें एक्टर ने हर एक बात पर खुलकर राय रखी है।
इंटरव्यू के दौरान एक एक फैन के सवाल को जब विकी कौशल से पूछा गया तो विकी को समझ नहीं आया कि वो इस बात पर कैसे प्रतिक्रया दें।विक्की के एक फैन ने उनसे सलमान खान न बनने की गुजारिश की है। फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में विकी को फैन्स की ओर से पूछे गए सवालों पर जवाब देने के लिए कहा गया था।
फैंस ने उनसे कहा कि वह कामयाब होने के बाद सलमान खान ना बन जाएं ये सुनने के बाद उनको कुछ समझ नहीं आया वो इसका क्या जवाब दें वो पहले मुस्कराए फिर कहने लगे हां फिर। इसके बार वह फिर और हंसने लगे। इस इंटरव्यू में विक्की ने कई खुलासे किए हैं।
विकी कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' की जबरदस्त कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस तरह के काम के दबाव को हासिल करने के लिए वाकई कड़ी मेहनत की है।
गर्लफ्रेंड को लेकर कही है ये बात
विक्की ने हाल ही में बताया है कि हरलीन के साथ उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। विक्की ने बताया है कि उनकी और हरलीन सेठी की मुलाकात पहली बार एक पार्टी के दौरान हुई थी। हरलीन को पहली बार देखते ही वह अपना दिल दे बैठे थे। जिसके बाद हरलीन और विक्की एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एक्टर ने बताया है कि दोनों एक दूसरे के बेस्ट क्रिटिक भी हैं। विक्की ने कहा है कि जब भी हम दोनों साथ होते हैं तो काफी इंजॉय करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल जल्द ही फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे।