मुंबई: अक्सर ही सुर्खियों में रहना वाला सेलेब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में वरुण धवन और अनिल कपूर एकसाथ नजर आए। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने उस एक्ट्रेस का नाम बताया जिसे वो अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। यही नहीं, उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
आलिया भट्ट को बताया अपना प्रतिद्वंद्वी
उन्होंने कहा, "एकमात्र व्यक्ति जिसके साथ मैं समान रूप से कम्पटीशन महसूस करता हूं वह है आलिया भट्ट। एक समाज के रूप में हमें यह भी स्वीकार करना शुरू करना होगा कि हमारी फीमेल लीड भी हीरो से बड़ी हो सकती है। एक पुरुष अभिनेता के रूप में आलिया भट्ट की धमाकेदार ओपनिंग से मैं उससे प्रेरणा लेता हूं और एक कलाकार के रूप में भी इसे करने की ख्वाहिश रखता हूं।"
फिलहाल, वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अनिल कपूर, कियारा अडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली के साथ फिल्म जुग जुग जियो में देखा गया था। वो जल्द ही जान्हवी कपूर और कृति सेनन के साथ नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।