उरी की जबरदस्त सफलता ने विक्की कौशल को बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम एक्टर्स की लाइन में खड़ा कर दिया है। राजनेता, बॉलीवुड सितारे से लेकर आम जनता तक हर कोई विक्की की तारीफ कर रहा है। लेकिन इस स्टार को कभी रिजेक्सन का सामना भी करना पड़ा था।
फिल्म फेयर को हाल ही में विक्की ने इंटरव्यू दिया है जिसकी एक विक्प सामने आई है। इसमें विक्की ने खुलासा किया कि एक वक्त पर उन्होंने कई जगह ऑडीशन दिया जहां उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। भाग मिल्खा भाग के लिए विक्की कौशल ने ऑडीशन दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
अपनी पहली ही फिल्म में विक्की को जमकर तारीफ मिली थी। हाल ही में उनकी फिल्म उरी को अपार सफलता मिली है, ये फिल्म हाल ही में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है।