बॉलीवुड के अभिनेता व लेखक और डायरेक्टर कादर खान के निधन की खबर पर विराम लग गया। उनके निधन की खबर झूठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बेटे सरफराज ने उनके जिंदा होने की खबर की पुष्टि की है।
कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने पर्दे पर बतौर एक्टर लोगों को खूब हंसाया, रुलाया और काफी मनोरंजित किया। इनके निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख प्रकट की और उनके मन की शांति के लिए कामना किया।
कादर खान के निधन के बाद ट्विटर पर बॉलीवुड, राजनीतिक जगत और उनके फैंस ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। सोशल मीडिया पर देश के लोग #KaderKhan हैजटैग पर उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे है...
मिस रोशनी नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया कि कादर खान एक महान अभिनेता है और उन्हें ईश्वर शांति प्रदान करें। वो एक अद्भुत अभिनेता और हास्य अभिनेता थे।
ऑल इंडिया रेडियो ने उनके निधन की पुष्टि की थी।
एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि नायक, खलनायक, स्क्रीप्टराइटर, चरित्र अभिनेता, कॉमेडियन समेत कई अन्य भूमिकाओं में दशकों तक भारतीय सिनेमाई जगत पर राज करने वाले कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे. आपका जाना बॉलीवुड में बहुत बड़ा शून्य कर गया है, जो शायद कभी नहीं भरा जा सकेगा।
इस मौके पर उनके फैंस उनके फिल्मों के कुछ वीडियो भी शेयर किए।
अनिरुद्ध गुहा लिखते हैं कि हिंदी फिल्म पसंद करने वाले कादर खान की 90 के दशक की कॉमेडी फिल्म देखकर उन्हें याद करते हैं। उनके संवाद में उनकी प्रवीणता थी जो वास्तव में उन्हें अलग करती थी।