मुंबई, 03 अगस्त: आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की आज की टॉप 5 खबरों पर जिन्होंने पिछले कुछ घंटों में फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा -
1. डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित मूवी 'भारत' का फर्स्ट लुक. अली अब्बास ज़फर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ये खामोशी तूफ़ान से पहले की है'. ज्ञात हो कि इस मूवी में पहले प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका निभा रही थीं लेकिन फिल्म की शूटिंग के दो दिनों पहले ही उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया और उनकी जगह फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई.
हालांकि इस फर्स्ट लुक में सलमान का चेहरा साफ़ - साफ़ नहीं दिख रहा है लेकिन बैकग्राउंड से उनके किरदार का अंदाजा लगाया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर
2. कैटरीना कैफ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हुए सलमान, फिल्म भारत के लिए दिलवा दी दुगनी फीस. सलमान खान का कैटरीना की तरफ आकर्षण सबको पता है लेकिन सलमान उनको खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं इस बात का खुलासा फिलहाल कि इस घटना से हुआ जहाँ कैटरीना ने प्रियंका की जगह फिल्म 'भारत' में एंट्री की और इस बात से उनपर बेहद खुश हुए अभिनेता सलमान ने उनको दुगनी फीस दिलवा डाली. अमूमन कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के लिए 5 - 6 करोड़ बतौर फीस लेती हैं. प्रियंका ने इस फिल्म को साइन करने के एवज में 12 करोड़ रुपये लिए थे. पढ़िए पूरी खबर -
3. शादी से पहले कुछ ऐसे प्री वेडिंग होलीडे मानते दिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, वीडियो हो रहा है ज़बरदस्त वायरल. खबरों के मुताबिक इस साल के नवंबर महीने में दोनों सेलिब्रिटी एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बांध जायेंगे. पढ़िए पूरी खबर -
4. अपनी फिल्में फ्लॉप होने पर दिर्देशक से इतनी फीस लेते हैं आमिर खान, किया ये बड़ा खुलासा. आमिर ने कहा कि किसी फिल्म से जुड़ने के बाद उसका फायदा और नुक्सान मेरी भी जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म की फीस वो पहले नहीं लेते हैं जब फिल्म को प्रॉफिट होता है तो वो उसमें से हिस्सा लेते हैं. पढ़िए पूरी खबर -
5. पकड़ा गया सिंगर मीका के घर में चोरी करने वाला शख़्स, था उनका बेहद करीबी. दिल्ली में पकड़े गए 27 वर्षीय अंकित वासन को मीका पहले से जानते थे. दिल्ली पुलिस ने अंकित को बेहद ही फ़िल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर -