Thugs of Hindostan first week collections: पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सातवें दिन आते-आते बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया।
पहले सप्ताह 150 करोड़ भी नहीं कमाई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, आमिर ने सपने में नहीं सोचा होगा इतना बुरा हश्र!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्टनिश आमिर खान को एक साथ पर्दे पर उतारने के सुनहरे मौके यशराज बैनर और निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य ने ऐसे गंवाया कि फिल्म एक सप्ताह बाद 150 करोड़ रुपये कमाने का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
पहले दिन फिल्म की कमाई अब तक हिन्दी फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने के बाद भी फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की श्रेणी में शामिल होने जा रही है। क्योंकि जिस तरह से देश की करीब-करीब सभी मल्टीप्लेक्सेस के स्क्रीन को ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने छेक रखा और कुर्सियां खाली हैं, उस लिहाज से इसी सप्ताह से सिनेमाघरों के मालिक दूसरी फिल्मों का रुख करेंगे।
देशभर की 5000 से ज्यादा स्क्रीन पर चल रही एक फिल्म की एक दिन में इतने कम कमाई की उम्मीद शायद ही पहले की गई हो। खास बात यह है कि जब फिल्म आमिर खान की हो। पिछली करीब 10 आमिर खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ऐसा हश्र नहीं हुआ कि महज सातवें दिन कमाई गिरकर 3.50 करोड़ रह जाए। वह तब जब फिल्म इतने बड़े बजट की हो।
सात दिन में आमिर की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने कमाया कितना
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की सात दिनों की हिन्दी सिनेमाघरों से हुई कमाई 132.35 करोड़ ही पहुंच पाई। फिल्म ने बृहस्पतिवार को 50.75 करोड़, शुक्रवार को 28.25 करोड़, शनिवार को 22.75 करोड़, रविवार 17.25 करोड़, सोमवार को 5.50 करोड़, मंगलवार को 4.35 करोड़, बुधवार को 3.50 करोड़ रही। इसमें तमिल और तेलगू से होने वाली कमाई को जोड़ दें तो यह 137.55 करोड़ हो जाते हैं।
जबकि अब सिनेमाघरों में महज 19.54% फीसदी सीटें ही भर पा रही हैं। जबकि इसी शुरुआत 60 फीसदी से ज्यादा से हुई थी।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को बनाने में यशराज फिल्म्स ने कुल 275 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें करीब 250 करोड़ रुपये फिल्म को बनाने में खर्च किया गया है, जबकि 25 करोड़ रुपये प्रिंट और फिल्म के प्रचार प्रसार में खर्च किए गए हैं।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को कितनी स्क्रीन मिली
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को रिकॉर्ड स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म को भारत भर में 5000 (हिन्दी, तमिल और तेलगू) स्क्रीन मिली है। जबकि विदेशों में फिल्म को करीब 2000 स्क्रीन मिली है। यानी कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान कुल 7000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के हिट या फ्लॉप के आंकड़े
बॉक्स ऑफ इंडिया पर दिखने वाले ट्रेंड और बॉलीवुड ट्रेड पंडिंतों के अनुसार अगर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 300 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब हो जाती है तो इसे हिट की श्रेणी में रखा जाएगा।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान से पहले दिन की कमाई थी 52.25 करोड़