जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में रविवार रात कुछ नवाब पहने लोग घुसे जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की है। इस हिंसा का मामला तूल पकड़ा जा रहा है। इस घटना में करीब 19 छात्र और 5 शिक्षक पर घायल हुए। मारपीट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हिंसा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स छात्रों के समर्थन में नजर आए हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ जमकर ट्वीट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं मुंबई में कुछ सेलेब्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। आइए जानते हैं बॉलीवुड की कौन-कौन एक्ट्रेस छात्रों के समर्थन में उतरी हैं।
हाल ही में जेएनयू में दीपिका पादुकोण खुद पहुंची थीं। दीपिका यहां करीब 10 मिनट तक रूकी। एक्ट्रेस ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
स्वरा ने जेएनयू हमले के बाद एक वीडियो शेयर किया है। स्वरा ने ट्वीट किया और लिखा अर्जेंट अपील, सभी दिल्लीवासी बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाब बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंडो को जेएनयू में तोड़फोड़ के लिए रोका जा सके।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने आदित्य के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, हमें ऐसे ही नेता की जरूरत है, उम्मीद की किरण है
तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है, उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है। ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा। ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है। ये बेहद दुखदायी है।