बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ पिछले साल चले 'मी टू' कैम्पेन को गति देने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हाल ही में अमेरिका से भारत लौट आई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अगले कदम का खुलासा कर दिया है. तनुश्री ने कहा कि 'मी टू' की लड़ाई को जारी रखेंगी और न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगी.
तनुश्री ने कहा, ''ऐसी कोई भी लड़की नहीं होगी जो इस तरह के गलत आरोप बेवजह किसी पर लगाएगी. कुछ लड़कियों के पास हर तरह के सबूत होते हैं, तो वह दिखा देती हैं मगर कोई लड़की सबूत नहीं दे पाई तो इसका मतलब यह नहीं कि वह झूठ बोल रही है.'' उन्होंने किसी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि लोग अपने पावर और पैसों का इस्तेमाल कर भले ही बचने की कोशिश कर रहे हों,
लेकिन वह न्याय पाकर ही रहेंगी. तनुश्री ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा, ''बहुत ज्यादा दु:ख झेल लिया. मगर अब भगवान खुद उन्हें इन सब चीजों से लड़ने की शक्ति दे रहा है और न्याय मिलने तक इसे लड़ती रहेंगी.
बता दें कि तनुश्री ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना ने उनसे बदसलूकी की. हालांकि नाना को मुंबई पुलिस इस मामले में क्लीन चीट दे चुकी है.