'मुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार', तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाई सनसनी

By शिवेंद्र राय | Published: July 29, 2022 05:48 PM2022-07-29T17:48:29+5:302022-07-29T17:50:55+5:30

साल 2018 में भारत में मीटू की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने ही की थी। इसके बाद से ही तनुश्री लगातार अपने पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए उत्पीड़न पर बोल रही हैं। एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर के तनुश्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं।

Tanushree Dutta says If anything happens to her Nana Patekar is responsible | 'मुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार', तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाई सनसनी

तनुश्री ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Highlightsमुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर और उनके दोस्त जिम्मेदार- तनुश्री दत्ताइंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के तनुश्री ने मचाई सनसनीसाल 2018 में भारत में मीटू की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने ही की थी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्रीतनुश्री दत्ता ने एक बार फिर से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर सनसनी मचा दी है। मीटू आंदोलन के दौरान नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री ने लिखा है,  "अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दें कि मीटू आरोपी नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं। बॉलीवुड माफिया कौन हैं? वही लोग जिनके नाम एसएसआर मौत के मामले में बार-बार सामने आए।" 

तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा, "उनकी (बॉलीवुड माफिया) फिल्में न देखें, उनका पूरी तरह से बहिष्कार करें और एक प्रतिशोध के साथ उनका पीछा करें। इंडस्ट्री के उन सभी  चेहरों और पत्रकारों के पीछा करें जिन्होंने मेरे और पीआर लोगों के बारे में फर्जी खबरें फैलाईं, जो शातिर अभियानों के पीछे थे।"

तनुश्री दत्ता ने इससे पहले भी इंस्टाग्रम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि उनको परेशान किया जा रहा है। अभिनेत्री ने बताया था उनके फ्लैट के सामने अजीब चीजें रखी जा रही हैं। तनुश्री दत्ता ने लिखा था कि बॉलीवुड माफिया उनको खत्म करना चाहता है लेकिन वह कमजोर नहीं हैं और आत्महत्या नहीं करेंगी। पिछले पोस्ट में तनुश्री ने लिखा था, "मुझे हैरेस किया जा रहा है और बुरी तरह टारगेट भी। प्लीज कोई कुछ करे। सबसे पहले तो मेरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को पिछले एक साल में नष्ट कर दिया गया। इसके बाद एक मेड प्लांट की गई जिसने मेरे पानी में दवाइयां और स्टेरॉयड मिलाए, जिसकी वजह से मुझे गंभीर हेल्थ इश्यू हुए। इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन भाग गई तो मेरी गाड़ी के ब्रेक के साथ दो बार छेड़छाड़ हुई और एक्सीडेंट हुआ। मैं मरते मरते बची और 40 दिनों बाद मुंबई लौटी ताकि अपनी नॉर्मल जिंदगी और काम शुरू कर सकूं। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीबोगरीब चीज रखी गई है।" 

तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में भारत में मीटू की शुरुआत की थी और नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया  था। अभिनेत्री के बताया था कि साल 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओेके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके काफी करीब आने की कोशिश की थी। नाना पाटेकर पर लगे इस आरोप ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भीड़ तनुश्री की गाड़ी पर हमला करती नजर आई थी। तनुश्री ने कहा था कि तब भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन प्रभावशाली होने के कारण नाना पाटेकर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तनुश्री आखिरी बार फिल्म अपार्टमेंट में दिखाई दी थी। 

Web Title: Tanushree Dutta says If anything happens to her Nana Patekar is responsible

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे