'न आत्महत्या करूंगी, न ही भागूंगी, कान खोलकर सुन लो सब लोग', तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर लगाई मदद की गुहार

By शिवेंद्र राय | Published: July 20, 2022 06:19 PM2022-07-20T18:19:10+5:302022-07-20T18:22:27+5:30

तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में नाना पाटेकर पर मीटू आंदोलन के दौरान यौन प्रताणना का आरोप लगाया था। तनुश्री के मुताबिक, 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने गाने की शूटिंग के दौरान उनके बेहद करीब आने की कोशिश की थी। इस मामले ने सबको हैरान कर दिया था।

Tanushree Dutta says she is being harassed by Bollywood mafia asks for help | 'न आत्महत्या करूंगी, न ही भागूंगी, कान खोलकर सुन लो सब लोग', तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर लगाई मदद की गुहार

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की है और मदद मांगी है

Highlightsतनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहारइंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख कर बयां की तकलीफ कहा, मुझे लगातार निशाना बनाया जा रहा है

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्रीतनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिख कर कहा कि बहुत सारे लोग उनको टारगेट कर रहे हैं। अपने पोस्ट में तनुश्री दत्ता ने मदद की गुहार लगाई है। तनुश्री ने मजबूती दिखाते हुए कहा है कि परेशान होकर न तो वह आत्महत्या करेंगी, न ही शहर छोड़ कर जाएंगी।

अपनी तकलीफ बयां करते हुए तनुश्री ने लिखा है, 'प्लीज कोई कुछ कीजिए। पहले तो मेरा बॉलीवुड में किया गया काम आखिरी एक साल में बरबाद कर दिया गया, फिर एक मेड को प्लांट किया गया जिसने मेरे पानी में दवाएँ और स्टेरॉइड मिला दिए जिससे मुझे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो गईं। फिर जब मैं उज्जैन चली गई तो वहां पर मेरी गाड़ी के ब्रेक 2 बार खराब किए गए और मेरा एक्सीडेंट हो गया।  मैं मरते मरते बची और 40 दिनों बाद मुंबई लौटी ताकि अपनी सामान्य जिंदगी और काम शुरू कर सकूं। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीबोगरीब चीज रखी गई हैं।

तनुश्री आगे लिखती हैं, 'एक बात पक्की है कि मैं आत्महत्या नहीं करूंगी ये सब लोग कान खोलकर सुन लें। ना ही मैं कहीं भागने वाली हूं। मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को पहले से कहीं ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाऊंगी। बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।'

तनुश्री दत्ता ने ये भी लिखा है कि मुझे यकीन है कि #MeToo के दोषी और जिस एनजीओ को मैंने एक्सपोज किया था वही लोग इसके पीछे हैं। अपनी लंबी पोस्ट में तनुश्री ने लिखा है,  'ये बहुत उच्च स्तर की मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रताणना है। ये किस तरह की जगह है जहां पर जवान लड़के लड़कियों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने पर प्रताणित किया जाता है और मार दिया जाता है? काश महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन लगा दिया जाए और केंद्र सरकार जमीनी स्तर के मामलों पर भी पूर्ण नियंत्रण ले। यहां चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं। मेरे जैसे सामान्य लोग पीड़ित हैं। यहां पर कुछ बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो।'

अपनी पोस्ट के अंत में तनुश्री ने लिखा है, "हे कृष्ण, भाई, मेरी मदद कीजिए।"

Web Title: Tanushree Dutta says she is being harassed by Bollywood mafia asks for help

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे