कंधारः अफगानिस्तान में कंधार के मशहूर कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खासा जवान की तालिबानियों ने बर्बरता से गला काटकर हत्या कर दी है। गौरतलब है कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख जिलों पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ वे कंधार में सरकार के लिए काम करने वाले लोगों की घर-घर तलाशी कर रहे हैं और उनकी पहचान कर बर्बरता से हत्या कर रहे हैं।
कंधार के मशहूर कॉमेडियन की हत्या से पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी उनको गाड़ी में बैठाए हैं, और बातचीत के दौरान उनको कई थप्पड़ मारते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी आतंकियों ने उनके घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर बेरहमी से मार डाला। कॉमेडियन की गला कटी लाश जमीन पर फेंककर चले गए।
न्यूज ट्रैक में छपी खबर के मुताबिक नजर मोहम्मद की हत्या 23 जुलाई को की गई थी। कॉमेडियन के परिवारवालों ने उनकी हत्या के लिए सीधे सीधे तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने इससे साफ इंकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने पहले कंधार पुलिस में काम किया था।