तापसी पन्नू अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाथटब में पोज देती हुई नजर आईं.
अभिनेत्री ने इसके साथ बड़ा मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, ''तस्वीरों के लिए टब में बैठना नई बात प्रतीत होती है, इसलिए सोचा कि देखती हूं, आखिर रोमांच क्या है!'' तापसी की अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' है, जिसमें वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है.
आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे. अभिनेत्री इसके बाद 'लूप लपेटा' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में तापसी ने बाथटब में एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इस तस्वीर पर उनके मजेदार कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया.