बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए करीब एक महीने का समय बीत गया है। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से फैंस निराश भी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं।
हाल ही में सुशांत की को-स्टार स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वह मस्तीभरे अंदाज में एक्ट्रेस के साथ हाथों में हाथ डालकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सुशांत के फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं। वह लगातार वीडियो के नीचे कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सुशांत को याद कर भावुक हुईं स्वास्तिका मुखर्जी
वहीं स्वास्तिका मुखर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत को लेकर दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'उसने किजी के साथ डांस किया और फिर उसने मेरे साथ डांस किया... मैं सुशांत को हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी। सिंपल, खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान। सितारों के साथ भी ऐसे ही नाचना.. शुक्रिया मुकेश छाबड़ा इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने के लिए। मैं इस याद को हमेशा संजो कर रखूंगी।'
सुशांत की आखिरी फिल्म का हो रहा है बेसब्री से इंतजार
दिल बेचारा के ट्रेलर और उसके टाइटल ट्रैक को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है। इसके साथ ही एक्टर का अंदाज देखने लायक है। गाने में आप देखेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।