सोशल मीडिया पर अपने बेवाक बोल के लिए स्वरा भास्कर जानी जाती हैं। स्वरा आए दिन हर एक मुद्दे पर अपनी बात रखती रहती हैं।ऐसे में कई बार उनको आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में स्वरा ने जम्मू कश्मीर और ईद को लेकर ट्वीट किया है।
स्वरा ने ट्वीट में कश्मीर के हालात पर दिल्ली में हो रहे प्रोटेस्ट को समर्थन देने को कहा है। स्वरा इस तरह के ट्वीट आए दिन करती रहती हैं। इस बार भी उनके ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं।
स्वरा ने ट्वीट में लिखा है कि इस त्योहार पर किसी को भी अकेला और पागल महसूस करने की जरूरत नहीं है। दिल्लीवालों इन कश्मीरी स्टूडेंट्स के प्रति थोड़ी मोहब्बत दिखाओ, थोड़ा खाना लेकर आइए और ज्वॉइन कीजिए।
इस फोटो में लिखा है ईद घरों से दूर। कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट है तो चलो हमारे साथ सेलिब्रिट करो। जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा आयोजन किया जा रहा है, अपना लंचबॉक्स साथ में लेकर आइए।
स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है।. एक यूजर ने लिखा, "बीबीसी वालों ने बोला क्या?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या यही स्टूडेंट्स 2 साल पहले क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से भारत की हार को सेलिब्रेट नहीं कर रहे थे? तो उन्हें एक लात मारिए। एंटी नेशनल्स को लात पड़नी चाहिए। यदि ये वाकई भारतीय हैं तो उन्हें इतना मिलेगा जितना हमारी क्षमता के बाहर है।