नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। अब बॉलीवुड सितारे भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। ट्विटर पर अपना विरोध जताने के बाद बॉलीवुड हस्तियां मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी जुटी। इस विरोध प्रदर्शन में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मंच से अपने विचार रखे।
स्वरा ने कहा है कि भारत में साफतौर पर कहा है कि वह भारत में जिन्ना प्रेमियों को सफल नहीं होने देंगे। इसके बाद स्वरा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो अब छा गया है। इस पर लोग भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में हुई रैली के दौरान मैनें भी कुछ कहा... हम हिन्दुस्तान में जिन्ना प्रेमियों को सफल नहीं होने देंगे। हम धर्म और नागरिकता के रिश्ते को कुबूल नहीं करते हैं, मैं भारत के संविधान के साथ हूं।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है। इसके बाद अब गुजरात, लखनऊ हर जगह ये हिंसा देखने को मिल रही है।