बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग दो महीने हो रहे हैं। मगर अभी भी फैंस और कई सेलेब्स इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।
वहीं, टाइम्स नाउ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत इस साल हॉलीवुड डेब्यू करना चाहते थे। इसके अलावा वो खुद की एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी खोलना चाहते थे। खबरों की मानें तो दिवंगत अभिनेता ने अपनी पर्सनल डायरी में साल 2020 के सभी प्लान्स के बारे में लिख रखा था। मगर अपने सपनों को पूरा करने के लिए सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना सुरक्षित रख लिया है।
दरअसल, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में सुशांत केस बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी, जिसकी मंगलवार को जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की बेंच ने सुनवाई की थी। इस दौरान सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह की फैमिली का पक्ष रखा था। ऐसे में गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा कि सुशांत केस पटना से मुंबई ट्रांसफर होगा या नहीं।