सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। सुशांत की सुसाइड ठीक एक हफ्ते पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सलियान ने एक बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी थी। कहा जा रहा है कि दिशा की सुसाइड के बाद सुशांत काफी डिस्टर्ब हो गए थे। एक्टर के दोस्तों का कहना है कि दिशा की मौत के बारे में सुशांत कई चीजें जानते थे, जिसे लेकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे।वहीं कुछ लोग सुशांत और दिशा की सुसाइड का एक दूसरे से कनेक्शन निकाल रहे हैं।
ऐसे में टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार दिशा और सुशांत अप्रैल तक काफी अच्छे से एक दूसरे के टच में थे। दोनों काम को लेकर बात भी कर रहे थे। दोनों के बीच बातचीत की व्हाट्सअप चैट सामने आई है।
चैट से पता चल रहा है कि दिशा, सुशांत का पीआर मैनेजर कर रही थीं। दोनों, एक-दूसरे के टच में थे और नए प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे। इसके अलावा सुशांत को कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे।
अंकित का कहना है कि सुशांत एक पॉजिटिव इंसान थे। वह दूसरों को भी मोटिवेट करते। लोगों को जिंदगी पॉजिटिवली लेने के लिए कहा करते थे। मुझे उन्होंने हमेशा एक बड़े भाई की तरह माना। मैनें कभी सुशांत को डिप्रेस नहीं देखा। हां, वह अपनी मां के लिए कविताएं लिखते थे और रोते भी थे।