बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड केस की जांच मुंबई और पटना पुलिस कर रही है। हालांकि, ये हाई-प्रोफाइल केस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंच चुका है। दरअसल, कोर्ट ने की जांच मुंबई पुलिस से लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने के लिये दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि मुंबई पुलिस को अपनी जांच करने दीजिये और अगर आपके पास कुछ है तो इसके लिये बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा सकती है। इस अभिनेता की मौत के मामले की सीबीआई से जांच के लिये याचिका दायर करने वाली अल्का प्रिया के वकील से पीठ ने कहा, ‘‘अगर आपके पास कुछ ठोस दिखाने के लिये है तो आप बंबई उच्च न्यायालय जायें।'
उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। यही नहीं, इसके बाद कई सेलेब्स को भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए देखा गया। मगर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पहले ही कहा था कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और इसे सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है।
दरअसल, सुशांत के पिता केके सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ पटना शहर के राजीव नगर थाना में भारतीय दंड संहिता 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसे में अब रिया ने सुप्रीम कोर्ट में मामला पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी दाखिल की थी, जिसपर सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। मालूम हो, सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं है और लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। परिवार का कहना है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ नहीं की बल्कि वो सिर्फ बड़े लोगों के बयान रिकॉर्ड कर रही है।