Stree 2 Box Office Collection Day 1: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके सबको चौंका दिया है, फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करते हुए 49.75 करोड़ कमाए हैं, फिल्म स्त्री 2 ने पहले ही दिन सलमान खान की 'टाइगर 3' से लेकर 'गदर 2' को भी पछाड़ दिया है।
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस तूफान ला दिया है, फिल्म ने 14 अगस्त को पेड प्रिव्यू से 8.35 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो वो 50 करोड़ रुपये के आसपास था, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी हैं। फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो फिल्म स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी, स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' से टक्कर मिल रही है।